सुपौल: बिहार के सुपौल में दिल्ली से छठ पूजामें घर आए युवक की लाश (Dead Body Of Youth Found In Supaul) बिजली के पोल से लटकी मिली. युवक की लाश सीतापुर-बलभद्रपुर मार्ग में खेत में मिली. मृतक की पहचान वीरपुर नगर पंचायत के सीतापुर आया वार्ड नंबर 13 निवासी नीतीश कामत के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि नीतीश 26 अक्टूबर से लापता था. नीतीश कामत इनकम टैक्स के एमटीएस की परीक्षा में मूक बधिर की श्रेणी में 179वीं रैंक हासिल की थी. छठ पूजा के बाद कर्नाटक में योगदान देने जाना था. लेकिन उससे पहले ही घर से गायब हाे गया. शनिवार को लाश मिलने के बाद कोहराम मचा हुआ है. मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग है.
यह भी पढ़ेंःसुपौल: नहाय खाय के दिन नानी के साथ नहाने गया बालक नदी में डूबा, तलाश जारी
लाश मिलने के बाद इलाके में फैली सनसनीःयुवक की लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी. स्थानीय लोगों की सूचना पर वीरपुर थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की जानकारी ली. मामले की गंभीरता को देखते हुए वीरपुर एसडीपीओ पंकज कुमार मिश्रा ने भी स्थल पर पहुंचे. पुलिस बल और स्थानीय लोगों के साथ बिजली के पोल पर गमछा से टंगी लाश को करीब से देखा और मृत युवक के परिजनों से घयना की जानकारी ली.
26 अक्टूबर से गायब था युवकः इस बाबत एसडीपीओ पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि युवक 26 अक्टूबर को नहाने के लिए अपने घर से निकला था. वापस अपने घर नहीं लौटा. थाने में भी परिजनों ने इसकी जानकारी दी थी. बिजली के पोल में गमछे से टंगी इसकी लाश मिली है. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.