बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भारत-नेपाल बॉर्डर पर 5 लाख नेपाली रुपये और कुवैती दीनार के साथ युवक गिरफ्तार - Nepali Youth arrested in supaul

बिहार के सुपौल में भारत-नेपाल सीमा स्थित शैलेशपुर बॉर्डर आउट पोस्ट पर एसएसबी के जवानों ने नेपाल से भारत आ रहे युवक को 5 लाख नेपाली रुपये और 50 दीनार के साथ गिरफ्तार किया. पढ़ें पूरी खबर...

Youth arrested with five lakh Nepali rupees
नेपाली युवक गिरफ्तार

By

Published : Sep 16, 2021, 9:16 AM IST

सुपौल:बिहार के सुपौल (Supaul) जिले में भारत-नेपाल सीमा (India-Nepal Border) स्थित शैलेशपुर बॉर्डर आउट पोस्ट पर तैनात एसएसबी (SSB) के जवानों ने एक नेपाली युवक को गिरफ्तार किया. उसके पास से 5 लाख नेपाली रुपये और 50 कुवैती दीनार बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ें-Indo-Nepal बॉर्डर से चीनी नागरिक और भारतीय एजेंट गिरफ्तार

इंडो-नेपाल बॉडर पर तैनात एसएसबी के 45वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट आलोक कुमार ने कहा, 'शैलेशपुर बॉर्डर पर एसएसबी के जवानों ने नेपाल से आ रहे एक नेपाली युवक को संदेह के आधार पर रोका था. तलाशी के दौरान युवक के पास से 5 लाख 21 हजार 880 नेपाली रुपये और 50 कुवैती दीनार बरामद किया गया.'

बता दें कि बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है. इसी कड़ी में शैलेशपुर बीओपी के जवानों ने नेपाली युवक को पकड़ा. उसकी पहचान रीजन राय के रूप में हुई है. पकड़े गए युवक से एसएसबी के अधिकारियों ने विदेशी करेंसी लाने के बारे में पूछताछ की. युवक ने एसएसबी के अधिकारियों के सामने पैसे के बारे में कोई खुलासा नहीं किया. एसएसबी ने जब्त राशि के साथ युवक को भीमनगर में भारतीय कस्टम विभाग के अधिकारियों को सुर्पूद किया है. इस मामले में कस्टम विभाग के अधिकारी युवक से आगे की पूछताछ और जांच में जुट गए हैं.

यह भी पढ़ें-शादी के 14 साल बाद 39 लाख लेकर घर से भागी थी महिला, प्रेमी के साथ हुई गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details