सुपौल: बिहार के सुपौल में एक शव मिलने से सनसनी फैल गई. बरामद शव के सीने में चार गोली लगी हुई. इस कारण पुलिस भी इसे प्रथम दृष्टया हत्या (Youth murdered in Supaul ) का मामला बता रही है. शव त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के गोनहा वार्ड नम्बर 05 स्थित एमबीसी नहर पर मिली है. 35 वर्षीय अज्ञात युवक की गोली लगी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेंः सुपौल में सड़क किनारे मिला चार युवकों का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
नहर के पास मिला है शव: शव मिलने की सूचना मिलते ही त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपीन कुमार के नेतृव में पहुंची त्रिवेणीगंज पुलिस टीम मामले की जांच में जुट गई है. मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया गया है. घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीण अरुण कुमार यादव ने बताया कि मालूम हुआ कि वार्ड नंबर पांच में नहर पर शव मिली है. एक अज्ञात व्यक्ति को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गयी है. जिसके बाद त्रिवेणीगंज पुलिस को जानकारी दी गई.