बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Supaul Crime News : बैंक के कर्ज में डूबी मां ने दो बच्चों के साथ लगायी आग

सुपौल में एक महिला ने अपने बच्चों के साथ आत्महत्या की कोशिश (Woman Tries to Commit Suicide in Supaul) की है. लेकिन गांव वाले बच्चों सहित महिला की समय रहते जान बचा लिये. त्रिवेणीगंज अस्पताल में दोनों बच्चों और मां का इलाज चल रहा है. महिला बैंक का कर्ज नहीं चुका पाने से परेशान थी. पढ़ें पूरी खबर...

महिला ने की खुदकुशी की कोशिश
महिला ने की खुदकुशी की कोशिश

By

Published : Apr 5, 2022, 7:44 PM IST

सुपौल:बिहार के सुपौल में एक दिल दहला देने वाली घटना (Shocking Incident in Supaul) सामने आई है. जहां एक महिला ने बैंक के कर्ज से परेशान होकर अपने दो बच्चों सहित खुदकुशी की कोशिश की. जिले के त्रिवेणीगंज की यह घटना है, जहां एक मां ने अपने ही 2 बच्चों को जिंदा जलाने का प्रयास किया और खुद भी जलकर मरने को तैयार थी. लेकिन बच्चों के रोने की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों को बचा लिये. फिलहाल बच्चों का इलाज त्रिवेणीगंज अस्पताल (Triveniganj Hospital In Supaul) में चल रहा है. जहां बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-रजौन थाना पुलिस के सामने प्रेमी ने खाया जहर, गंभीर हालत में भागलपुर रेफर

कर्ज से परेशान महिला ने की खुदकुशी की कोशिश:मिली जानकारी के अनुसार, त्रिवेणीगंज पथरा वार्ड नंबर-1 की रहने वाली रूबी देवी ने इससे पूर्व भी जहर खाकर जान देने की कोशिश की थी. रुबी देवी के पति गुलाब साह लुधियाना में रहकर मजदूरी करते हैं. वहीं, दो बच्चों के साथ महिला अपने गांव पथरा में रहती है. घटना किस कारण से की गई, इस बात का स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है. हालांकि महिला ने बताया है कि टेंशन की वजह से उसने यह कदम उठाया है.

कर्ज का किस्त नहीं चुका पाने से महिला थी परेशान:बताया जा रहा है कि पिपरा थाना क्षेत्र के एक बैंक से महिला 35 हजार रुपये कर्ज ली थी. जिसका किस्त 1910 रुपये तय किया गया था. गरीबी की वजह से महिला लोन का किस्त अदा नहीं कर रही थी. जिस कारण उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी. जिसके चलते महिला ने यह खौफनाक कदम उठाया. हालांकि पुलिस घटना की जांच कर रही है. फिलहाल बच्चे का इलाज जारी है. दोनों बच्चों में एक बेटा तो दूसरी बेटी है.

ग्रामीणों ने बचाई जान: बच्चों का कहना है कि रात के अंधेरे में मां ने घर के पीछे एक गड्ढा खोदकर, दोनों भाई-बहनों के ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क दिया. इसके बाद खुद के ऊपर भी मिट्टी का तेल छिड़क लिया और दोनों बच्चों के शरीर में आग लगा दी. स्थानीय लोगों के जग जाने के कारण उनकी जान बच सकी. बच्चे के पिता लुधियाना से सुपौल के लिए रवाना हो चुके हैं. वहीं, मां और दोनों बच्चे अभी अस्पताल में मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें-रोहतास में आत्महत्या के लिए 4 बेटियों के साथ ट्रेन की पटरी पर लेट गई मां, जानें फिर क्या हुआ

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details