बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Supaul Crime : चोरी करने के लिए घर में घुसे.. महिला जगी तो गोली मारकर कर दी हत्या - चोरी के दौरान सुपौल में हत्या

Supaul News बिहार में अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि आए दिन हत्या जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. सुपौल में एक बार फिर से कुछ ऐसा ही हुआ है. यहां पर एक वृद्ध महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

supaul Etv Bharat
supaul Etv Bharat

By

Published : Feb 14, 2023, 9:56 PM IST

सुपौल:बिहार के सुपौल में बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बलजोड़ा गांव में अपराधियों ने 60 वर्षीया महिला के घर में घुस कर गोली मारकर हत्या कर (Murder In Supaul) दी. घटना के बाद आनन-फानन में महिला को अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज लाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया.

ये भी पढ़ें - Supaul Crime News: सुपौल में मिली युवक की लाश, सीने और सिर में लगी है गोली

सुपौल में महिला की हत्या :घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बलजोड़ा गांव निवासी कुम्हेश्वरी यादव की पत्नी मीरा देवी सोमवार की रात अपनी सात वर्षीय नतनी दीपिका के साथ घर में सोई हुई थी. इसी क्रम में अपराधियों ने महिला की गोली मार दी. गोली महिला के दाहिने बांह को पार करते सीने में लगी थी. कहा जा रहा है कि हथियारबंद अपराधी चोरी की नियत से उसके घर में प्रवेश किया था. महिला के जागने पर अपराधियों ने उसे गोली मार दी.

गोली लगने के बाद जख्मी महिला के द्वारा हल्ला किए जाने के बाद बाहर दरवाजे पर सोए पति कुम्हेश्वरी यादव आंगन की तरफ दौड़े. उन्होंने देखा कि उनकी पत्नी को गोली लगी है. उसके शोर मचाने पर आस-पड़ोस के लोग जुटे. जिनकी मदद से खून से लथपथ महिला को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

''मृतका के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतका के पति के लिखित आवेदन के आधार पर अज्ञात अपराधी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. घटना की गहनता से जांच की जा रही है. साक्ष्य संकलन कर लिया गया है.''- संदीप कुमार सिंह, थानाध्यक्ष

इस संबंध में एसडीपीओे विपिन कुमार ने कहा कि देर रात महिला को अपराधियों ने सोए अवस्था में गोली मार कर हत्या कर दी. मामले का अनुसंधान किया जा रहा है. अब तक हुए अनुसंधान में कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं. जल्द ही अपराधी को पकड़ लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details