सुपौल:पिपरा थाना क्षेत्र के रामनगर वार्ड नंबर 05 में मंगलवार को मारपीट में एक महिला की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि समस्ता माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने मारपीट की जिसमें दुलारी देवी की मौके पर ही मौत हुई है. महिला की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने फाइनेंस कंपनी के सात कर्मचारियों को बंधक बना लिया और पुलिस को बुलाकर हवाले कर दिया.
फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों पर हत्या का आरोप
जानकारी के अनुसार, दुलारी देवी की बहू पुनिया देवी ने समस्ता माइक्रो फाइनेंस कंपनी से 25 हजार रुपये का ऋण लिया था. जिसका मासिक किस्त लेने मंगलवार को कंपनी के कर्मचारी गांव पहुंचे. आरोप है कि पुनिया देवी ने गेंहू बेचकर किस्त देने की बात कही लेकिन कर्मचारी ने एक ना सुनी. आरोप है कि फाइनेंस कर्मचारी ने अपने 6 साथियों को फोन कर गांव बुला लिया और सभी ने मृतका के पुत्र फूलो सादा से गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. इस बीच फूलो सादा की मां दुलारी देवी बीच बचाव करने आई. जिसमें मुंह और कनपटी पर चोट लग गई.