बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल: प्रसव के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर काटा बवाल - रोगी कल्याण समिति की बैठक

परिजनों का कहना है कि जिस समय मरीज को जरूरत थी उस वक्त लेबर रूम में ऑक्सीजन सिलेंडर खाली पड़ा था. जिसकी वजह से पीड़िता ने एक बच्ची को जन्म देने के कुछ देर बाद ही दम तोड़ दिया.

मरीज की मौत के बाद हंगामा
मरीज की मौत के बाद हंगामा

By

Published : Dec 15, 2019, 6:00 PM IST

सुपौल:जिले में प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा. परिवार वालों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया. मामला छातापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है. मौत की सूचना के बाद परिजनों ने अस्पताल गेट के बाहर खूब हंगामा किया.

घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि छातापुर पंचायत वॉर्ड नंबर 6 निवासी मो. सद्दाम की पत्नी को प्रसव पीड़ा हुई. जिसके बाद परिजनों ने उसे पीएचसी में भर्ती कराया. जहां नार्मल डिलेवरी के बाद पीड़िता की हालत लगातार बिगड़ने लगी. उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी. लेकिन, डॉक्टरों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.

परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप

परिजनों ने की डॉक्टर को बर्खास्त करने की मांग
परिजनों का कहना है कि जिस समय मरीज को जरूरत थी उस वक्त लेबर रूम में ऑक्सीजन सिलेंडर खाली पड़ा था. जिसकी वजह से पीड़िता ने एक बच्ची को जन्म देने के कुछ देर बाद ही दम तोड़ दिया. परिजनों की मांग है कि उन्हें उचित मुआवजा मिले. साथ ही दोषी डॉक्टर को या तो बर्खास्त किया जाए या फिर उसका तबादला किया जाए.

ये भी पढ़ें:International Tea Day: चाय के दीवाने हैं मंत्री से लेकर संतरी, बिन इसके नहीं होती दिन की शुरुआत

अस्पताल प्रशासन ने दिया जांच का आश्वासन
पीएचसी परिसर में हंगामा देख वहां से गुजर रहे त्रिवेणीगंज एसडीएम विनय कुमार सिंह मौके पर रूके. उन्होंने डॉक्टर और कर्मियों से मामले की जानकारी ली और जांच का आश्वासन दिया. एसडीएम विनय कुमार सिंह ने भी ऑक्सीजन सिलेंडर खाली होने की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि एक से दो दिनों के भीतर रोगी कल्याण समिति की बैठक बुलायी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details