सुपौल: जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दिनापट्टी वार्ड नंबर 12 की रहने वाली महिला का परिवार नियोजन ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई. इसके परिजनों में काफी आक्रोश व्याप्त हो गया. परिजनों और दिनापट्टी गांव के ग्रामीणों ने एनएच 106 और एनएच 327 ई. को सुभाष चौक के पास जाम कर दिया.
डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आपरोप
महिला की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने दोषी चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई करने और मुआवजे देने की मांग कर रहे थे. परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि ऑपरेशन करने वाले चिकित्सक की लापरवाही से उसकी मौत हुई. बताया जाता है कि महिला का परिवार नियोजन ऑपरेशन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर के द्वारा किया गया. वहीं, ऑपरेशन के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो उसे एंबुलेंस से सुपौल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
सुपौल में महिला की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा मुआवजे मिलने के आश्वासन पर हटाया जाम
जाम की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी कयूम अंसारी, एसडीपीओ विद्यासागर के आश्वासन पर लगभग 4 घंटे के बाद जाम समाप्त हुआ. उनके द्वारा ऑपरेशन के दौरान मौत पर मिलने वाली इंश्योरेंस क्लेम की दो लाख की राशि, पारिवारिक लाभ योजना के तहत दो लाख तथा पंचायत से कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 3000 रूपये दिए जाने का आश्वासन दिया गया.