बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल में जहर खाने से महिला और उसके दो बच्चों की मौत, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

सुपौल में एक महिला और उसके दो बच्चों की मौत (Woman and her two children died in Supaul ) की जानकारी मिली है. महिला के ससुराल वालों का कहना है कि जहर खाने से तीनों की मौत हुई है. वहीं मायके वाले ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं.

सुपौल में जहर खाने से महिला और उसके दो बच्चों की मौत
सुपौल में जहर खाने से महिला और उसके दो बच्चों की मौत

By

Published : Oct 25, 2022, 11:54 AM IST

Updated : Oct 25, 2022, 1:10 PM IST

सुपौल: बिहार के सुपौल में एक महिला की मौतकी जानकारी मिली है. दरअसल, जहर खाने से एक महिला और उनके दो बच्चों की मौत (Woman and her two children died consuming poison) हो गई है. महिला के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं ससुराल वाले जहर खाकर खुदकशी करने की बात कर रहे हैं. घटना छातापुर थाना के माधोपुर इलाके की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंःसुपौल में गर्भवती महिला की संदिग्ध मौत, फंदे से लटका रहा था शव

नानी के अंतिम संस्कार में जाना चाहती थी मनीषाःदरअसल, सुपौल के छातापुर इलाके में नानी की मौत के बाद अंतिम संस्कार में जाने के जिद पर अड़ी पत्नी और पति के बीच उपजे विवाद में महिला समेत उसके दो बेटे की जहर खाने से मौत हो गयी है. घटना के बाद मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर जहर खिला कर हत्या करने का आरोप लगाया है. मामला सुपौल जिले के छातापुर थाना इलाके के माधोपुर गांव वार्ड 02 का है. यहां 25 वर्षीया मनीषा देवी, उसके तीन साल के बेटे और दूसरा डेढ़ साल के बेटे की जहर खाने से मौत हो गयी है. जहर महिला ने खुद खाया या उसके पति ने विवाद की वजह से खिलाया. इस बात का खुलासा नहीं हो सका है.

पहले से चल रहा था पति से विवादः मृतका के परिजनों का आरोप है उसके पति से काफी दिनों से विवाद चल रहा था. इसकी वजह से मृत महिला 3 साल तक अपने मायके में रही. बीते कुछ महीनों से सबकुछ सामान्य हो गया था. इस बीच मृतका के नानी की मौत के बाद अंतिम संस्कार में उसे जाने से रोक दिया गया. इसके बाद इस तरह की घटना सामने आई है. घटना के सबंध में मृतका के पिता सुनील कुमार यादव का आरोप है की दामाद रुपेश कुमार और उसकी मां मीरा देवी और उसके मामा अरुण कुमार यादव ने मिलकर उसकी बेटी और दो छोटे- छोटे नाती को जहर खिला कर मार डाला है.

मायके वालों ने हत्या का लगाया आरोपः मृतका के पिता के अनुसार मनीषा बचपन से अपनी नानी घर पली बढ़ी और जब उसने अपनी नानी की मौत की खबर सुनी तो मनीषा पति रुपेश से नानी गांव जाने की जिद करने लगी. इसी दौरान पति ने पत्नी साथ पहले मारपीट की फिर उसे और उसके बच्चे को जहर देकर मार डाला. इसके बाद महिला और उसके एक बच्चे की मौत हो गयी और दूसरे बच्चे को पूर्णिया ओर अररिया के कई हॉस्पिटल में परिजन ले गए, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी. इस मामले में अब तक पुलिस का बयान सामने नहीं आया है. हालांकि शव को लेकर आये चौकीदार का कहना है जहर खाने की वजह से मौत हुई. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

" मनीषा बचपन से अपनी नानी घर पली बढ़ी और जब उसने अपनी नानी की मौत की खबर सुनी तो मनीषा पति रुपेश से नानी गांव जाने की जिद करने लगी. इसी दौरान पति ने पत्नी साथ पहले मारपीट की फिर दामाद रुपेश कुमार और उसकी मां मीरा देवी और उसके मामा अरुण कुमार यादव ने मिलकर उसकी बेटी और दो छोटे- छोटे नाती को जहर खिला कर मार डाला" -सुनील कुमार यादव, मृतका के पिता

Last Updated : Oct 25, 2022, 1:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details