सुपौलः कार्यपालक अधिकारी की मनमानी से आक्रोशित वार्ड पार्षद ने नगर परिषद कार्यालय पर जड़ा ताला - municipal council executive officer arbitrary
सुपौल नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी पर वार्ड पार्षद ने मनमानी करने का आरोप लगाया है. वहीं कार्यपालक के क्रिया-कलाप से आक्रोशित वार्ड पार्षद ने विरोध जताने के लिए कार्यालय के मेनगेट पर ताला जड़ दिया. जिससे दिनभर काम प्रभावित रहा.
![सुपौलः कार्यपालक अधिकारी की मनमानी से आक्रोशित वार्ड पार्षद ने नगर परिषद कार्यालय पर जड़ा ताला नगर परिषद गेट पर बैठे पार्षद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10147155-1058-10147155-1609984259224.jpg)
सुपौल: नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी पर मनमानी व तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप वार्ड पार्षद ने लगाया है. वहीं कार्यपालक अधिकारी के कार्यों से आक्रोशित नगर परिषद के वार्ड नंबर 6 के वार्ड पार्षद अनोज कुमार आर्य अपने समर्थकों के साथ नगर परिषद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कार्यालय के मुख्य द्वार पर ताला जड़कर विरोध जताया और अपने कुछ समर्थकों के साथ वहीं बैठे रहे. जिससे नगर परिषद का कार्य दिनभर ठप रहा.
कंबल न वितरित किये जाने से किया तालाबंद
वार्ड पार्षद अनोज कुमार आर्य का कहना है कि तीन वर्ष से वार्डों में कंबल वितरित नहीं किया जा रहा. कई बार हमने कार्यपालक पदाधिकारी से इस विषय में बात की लेकिन उन्होंने हमारी बातें अनसुनी कर दी. वहीं कंबल न वितरित किये जाने से वार्ड के लोगों की गाली और आक्रोश का सामना करना पड़ता है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के मनमानी की वजह से गरीब लोगों को ठंड में परेशानी झेलनी पड़ रही है. जनता के लिये यह तालाबंदी की गयी है.