बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल: भीड़ का अमानवीय चेहरा, चोरी के आरोप में युवक की जमकर पिटाई - mob lynching in supaul

जानकारी के मुताबिक रेफरल अस्पताल के पास एक बुजुर्ग से रुपये छीनकर भागने के शक में स्थानीय लोगों ने उस शख्स को पीट दिया. शख्स चिल्लाता रहा, हाथ जोड़कर गुहार लगाता रहा लेकिन किसी ने एक न सुनी.

चोरी के आरोप में युवक की जमकर पिटाई

By

Published : Oct 17, 2019, 1:49 PM IST

सुपौल: जिले के राघोपुर थाना इलाके के रेफरल अस्पताल रोड पर भीड़ द्वारा एक कथित चोर की पिटाई कर दी गई. चोर की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

जानकारी के मुताबिक रेफरल अस्पताल के पास एक बुजुर्ग से रुपये छीनकर भागने के शक पर स्थानीय लोगों ने उस शख्स को पीट दिया. शख्स चिल्लाता रहा, हाथ जोड़कर गुहार लगाता रहा लेकिन किसी ने एक न सुनी.

मामले की जानकारी देते एसपी मृत्युंजय कुमार चौधरी

युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस
मामले की जानकारी देते हुए एसपी मृत्युंजय कुमार चौधरी ने कहा कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. साथ ही उसका आपराधिक इतिहास खंगालने में भी जुटी है. जो भी तथ्य सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details