बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल: जमीन विवाद में दो पक्ष के बीच हिंसक झड़प, एक दर्जन जख्मी

सुपौल के किशनपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर जमकर मारपीट हो गए. जिसमें दोनों पक्षों से एक दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गए.

supaul
supaul

By

Published : Sep 15, 2020, 8:44 PM IST

सुपौल: किशनपुर थाना क्षेत्र के सरायगढ़ वार्ड नंबर 12 में सोमवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट में दोनों पक्ष से एक दर्जन लोग जख्मी हो गए.

पीएचसी में जख्मी का चल रहा इलाज
एक पक्ष के जख्मियों को इलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किशनपुर में भर्ती करवाया गया. जबकि दूसरे पक्ष के लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़-भपटियाही में भर्ती कराया गया. उपचार कर रहे डॉ. मयंक कुमार रंजन ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद लक्ष्मण यादव को बेहतर उपचार हेतु सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया है. वहीं किशनपुर पीएचसी में प्रथम पक्ष के जख्मी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार हेतु सुपौल रेफर कर दिया गया.


ये है जख्मी के नाम
जख्मियों में प्रथम पक्ष से 40 वर्षीय अरविंद यादव, 45 वर्षीय उमेश यादव, 13 वर्षीय मोहन कुमार, 42 वर्षीय विनोद यादव, 18 वर्षीय दीपक कुमार, 22 वर्षीय नरेश यादव, 55 वर्षीय महादेव यादव तथा दूसरे पक्ष से 50 वर्षीय लक्ष्मण यादव, 25 वर्षीय अरुण कुमार, 30 वर्षीय वीरेंद्र यादव, 25 वर्षीय पंकज कुमार, 35 वर्षीय मिथिलेश यादव, 55 वर्षीय शिवन यादव शामिल है.

थाना को नहीं मिला है आवेदन
इस संबंध में किशनपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष हरेंद्र मिश्रा ने बताया कि फिलहाल दोनों पक्ष से आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलते ही कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details