सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में गांव के लोगों ने एक प्रेमी जोड़े को घर में आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों की पिटाई (Lover Couple Beating) की. लात-घूसों से युवक को बेरहमी से पीटा गया. पिटाई से जब वह बेहोश होने लगा तो लोगों ने छोड़ा. इसके बाद उसके चेहरे पर कालिख और चूना पोता गया. प्रेमी और प्रेमिका को बांधकर जानवरों की तरह गांव में घुमाया गया. दोनों तीन-तीन बच्चों के माता-पिता हैं.
यह भी पढ़ें-VIDEO: बच्ची के साथ गंदा काम करते स्कूल में धराए गुरूजी, लोगों ने जमकर की धुनाई
घटना सुपौल जिले के छातापुर थाना (Chhattapur Police Station) क्षेत्र की है. सोमवार की आधी रात को प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था. दोनों घर में थे तभी गांव के लोगों ने उन्हें पकड़ लिया. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनों की जमकर धुनाई की. युवक के चेहरे पर कालिख और चूना पोता गया फिर उसे प्रेमिका के साथ पूरे गांव में जुलूस की शक्ल में घुमाया गया. मंगलवार को घटना का वीडियो वायरल हुआ.
स्थानीय लोगों के अनुसार महिला के पति पंजाब में मजदूरी करते हैं. दोनों के प्रेम संबंध की जानकारी ग्रामीणों को पहले से थी. ग्रामीण दोनों को रंगे हाथ पकड़ने की फिराक में थे. पिटाई के दौरान दोनों गांव के लोगों के सामने बख्श देने की गुहार लगाते रहे, लेकिन किसी को उनपर दया नहीं आई. दोनों ने भविष्य में संपर्क नहीं रखने की कसमें भी खाई, लेकिन कोई उन पर यकीन करने को तैयार न था. सोमवार आधी रात से मंगलवार सुबह तक दोनों पर भीड़ का कहर बरपा.