बिहार

bihar

ETV Bharat / state

3 बच्चों की मां संग पकड़ा गया 3 बच्चों का बाप, गांववालों ने दोनों को बांधकर निकाला जुलूस - Lover couple beaten

बिहार के सुपौल जिले में प्रेमी जोड़े को गांव के लोगों ने बेरहमी से पीटा. युवक के चेहरे पर कालिख और चूना पोता गया. इसके बाद रस्सी से बांधकर दोनों को गांव में घुमाया गया. पढ़ें पूरी खबर...

Lover Couple Beating
प्रेमी जोड़े की पिटाई

By

Published : Sep 22, 2021, 8:23 AM IST

सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में गांव के लोगों ने एक प्रेमी जोड़े को घर में आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों की पिटाई (Lover Couple Beating) की. लात-घूसों से युवक को बेरहमी से पीटा गया. पिटाई से जब वह बेहोश होने लगा तो लोगों ने छोड़ा. इसके बाद उसके चेहरे पर कालिख और चूना पोता गया. प्रेमी और प्रेमिका को बांधकर जानवरों की तरह गांव में घुमाया गया. दोनों तीन-तीन बच्चों के माता-पिता हैं.

यह भी पढ़ें-VIDEO: बच्ची के साथ गंदा काम करते स्कूल में धराए गुरूजी, लोगों ने जमकर की धुनाई

घटना सुपौल जिले के छातापुर थाना (Chhattapur Police Station) क्षेत्र की है. सोमवार की आधी रात को प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था. दोनों घर में थे तभी गांव के लोगों ने उन्हें पकड़ लिया. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनों की जमकर धुनाई की. युवक के चेहरे पर कालिख और चूना पोता गया फिर उसे प्रेमिका के साथ पूरे गांव में जुलूस की शक्ल में घुमाया गया. मंगलवार को घटना का वीडियो वायरल हुआ.

देखें वीडियो

स्थानीय लोगों के अनुसार महिला के पति पंजाब में मजदूरी करते हैं. दोनों के प्रेम संबंध की जानकारी ग्रामीणों को पहले से थी. ग्रामीण दोनों को रंगे हाथ पकड़ने की फिराक में थे. पिटाई के दौरान दोनों गांव के लोगों के सामने बख्श देने की गुहार लगाते रहे, लेकिन किसी को उनपर दया नहीं आई. दोनों ने भविष्य में संपर्क नहीं रखने की कसमें भी खाई, लेकिन कोई उन पर यकीन करने को तैयार न था. सोमवार आधी रात से मंगलवार सुबह तक दोनों पर भीड़ का कहर बरपा.

भीड़ द्वारा प्रेमी जोड़े की पिटाई की सूचना पाकर छातापुर थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस के सामने भी भीड़ में शामिल लोग मनमानी करते रहे. पुलिसकर्मी काफी देर तक मूकदर्शक बने रहे फिर वापस लौट गए. प्रेमी जोड़े का पता नहीं चल रहा है कि वे कहां और किस हालत में हैं.

थानाध्यक्ष अभिषेक ने कहा, 'सूचना मिलते ही पुलिस दल को भेजा गया था, लेकिन स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से मामला निपटाने की बात कही है. अभी तक आवेदन नहीं मिला है. दोनों पीड़ित घर पर नहीं हैं. जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.' वहीं, त्रिवेणीगंज के एसडीपीओ गणपति ठाकुर ने कहा, 'किसी को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं है. स्थानीय पुलिस को जांच का आदेश दिया गया है.'

यह भी पढ़ें-VIDEO: महिलाओं ने खंभे से बांधकर युवक को दी छेड़खानी की सजा

नोट- ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

किसी भी सहायता के लिए इन नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं- POLICE : 100, 18603456999

ABOUT THE AUTHOR

...view details