सुपौल: बिहार के सुपौल में लोगों ने कानून को अपने हाथ में ले लिया. मामला त्रिवेणीगंज का है जहां दो युवकों पर बकरी चोरी करने का आरोप लगाकर जमकर पीटा (Villagers Beaten Two Youth) गया. दोनों के हाथ पैर बांधकर बड़ी बेरहमी से मारा गया. इतना पीटा गया कि दोनों बदहवास हो गए. पिटाई से दोनों युवकों की हालत गंभीर है. पुलिस ने थोड़ा भी देर किया होता तो दोनों युवकों की जान तक जा सकती थी.
ये भी पढ़ें -तस्वीरें बोल गईं, पोल खोल गईं: जब तक जीप पर सवार हैं.. कोरोना रहेगा दूर, लेकिन उतरते ही पकड़ लेगा?
दरअशल त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के हरिहरपट्टी गांव में वार्ड नंबर 9 में दो युवकों को गांव वालों ने पकड़ लिया. आरोप है कि दोनों युवक बकरी चोरी करने आए थे. गांव वालों ने उनके हाथ पैर बांधकर पिटाई करनी शुरू कर दी. किसी ने लात से मारा तो किसी ने डंडे से. लहूलहुान होने तक लोग उन्हें पीटते रहे. दोनों युवक गांव वालों से रहम की भीख मांगते रहे. कहते रहे भैया हम बकरी चोर नहीं हैं. लेकिन किसी का भी दिल नहीं पसीजा. भीड़ ने कानून को अपने हाथ में लेकर बेहोश होने तक पीटा.