सुपौल:बिहार के सुपौल में पंचायत चुनाव के दौरान पुलिस-पब्लिक के बीच हिंसक झड़प (Violent clash between police and public) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Video viral) हो रहा है. वीडियो में देखा जा सका है कि उग्र भीड़ पुलिस पर लाठी बरसा रही है. भीड़ के आक्रोश का सामना कर रही पुलिस बेबस और लाचार दिख रही है.
यह भी पढ़ें -किशनगंज में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, CCTV फुटेज आया सामने
वायरल हो रहे वीडियो के संदर्भ में बताया जा रहा है कि सुपौल के दीनबंधी पंचायत के बूथ संख्या-79 पर मतदान के दौरान बूथ एजेंट और पीठासीन पदाधिकारी के बीच झड़प हो गई. जिसके कारण बूथ पर माहौल बिगड़ गया. झड़प की सूचना के बाद बूथ पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई. इस दौरान आधा घंटा मतदान बाधित रहा. पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के पहुंचने पर स्थिति सामान्य हो पायी. लेकिन इसी बीच उग्र भीड़ पुलिस वालों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने लगी. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को घेर लिया और उनसे उलझ गए. पहले धक्का-मुक्की की गई, फिर हाथापाई और मारपीट शुरू हो गई. उग्र भीड़ को देख पुलिस के जवान गाड़ी में सवार होकर भागने लगे. वहीं, कुछ पुलिसकर्मी जान बचाने के लिए पैदल ही दौड़कर भागने लगे. इस दौरान लोगों ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. गांव के लोगों द्वारा किए गए पथराव से पुलिस की गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. इस घटना के बाद से इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है.
वहीं, इस घटना को लेकर कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. लेकिन पुलिस की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद से जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. जिला प्रशासन उपद्रव करने वालों को खोज रहा है. बूथ के आसपास के घर में उपद्रवियों को खोजा जा रहा है. जिसका नेतृत्व स्वयं डीएम महेंद्र कुमार और एसपी मनोज कुमार रहे हैं.
नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ें -VIDEO: वीडियो में देखिए धनरूआ हिंसा की सच्चाई.. क्यों उग्र हुए ग्रामीण और कैसे खाकी हुई खून से लथपथ ?