बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल में अज्ञात अपराधियों ने किराना कारोबारी को मारी गोली - बघला गैस गोदाम सुपौल

​​​​​​​घायल के परिजन ने बताया कि किसी अज्ञात अपराधी ने उसे गोली मारी है. जिसके बाद पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

सुपौल में अज्ञात अपराधियों ने किराना व्यवसायी को मारी गोली

By

Published : Oct 29, 2019, 1:57 PM IST

सुपौल: जिले में अज्ञात अपराधियों ने किराना व्यवसायी को गोली मार दी. जिसके बाद व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं डॉक्टरों ने हालत को देखते हुए घायल को डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

अज्ञात अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली
दरअसल, पूरा मामला जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बघला गैस गोदाम इलाके का है. जहां बीती रात किराना व्यवसायी रामचंद्र यादव को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी. इस हमले में रामचंद्र गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया.

अज्ञात अपराधियों ने किराना व्यवसायी को मारी गोली

डॉक्टरों ने किया डीएमसीएच रेफर
घायल के परिजन ने बताया कि किसी अज्ञात अपराधी ने उसे गोली मारी है. जिसके बाद पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बता दें कि बीती रात को ही राघोपुर से दुकान बंद कर घर लौट रहे एक दवा दुकानदार की मौत हो गई. वहीं पुलिस इस घटना को एक्सीडेंट बता रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details