बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Accident in Supaul: तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में मारी ठोकर, उस पर सवार दोनों युवकों की मौके पर मौत

सुपौल में सड़क दुर्घटना हुआ है. हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है. घटना भटियाही थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव की है. जहां तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

सुपौल सड़क हादसे में दो युवक की मौत
सुपौल सड़क हादसे में दो युवक की मौत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 21, 2023, 11:01 PM IST

सुपौल:बिहार के सुपौल एक बार फिररफ्तार का कहरदेखने को मिला है. जहां पिकअप और बाइक की टक्कर में दो युवक की दर्दनाक मौत हो गई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घटना भटियाही थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव की है.

ये भी पढ़ें: Accident in Supaul: बाइक और स्कूटी की सीधी टक्कर में हाजीपुर के दो युवक की मौके पर ही मौत, 2 की हालत गंभीर

सुपौल सड़क हादसे में दो युवक की मौत: मृतक की पहचान कुनौली थाना क्षेत्र के डगमरा पंचायत के वार्ड नंबर 15 निवासी चालक रामनारायण सादा के 25 वर्षीय पुत्र अनिल सादा और बोकाय सादा के 23 वर्षीय पुत्र सुरेश सादा के रूप में की गई. दोनों बाइक पर सवार होकर वीरपुर से अपने घर वापस जा रहे थे. तभी भपटियाही से वीरपुर की ओर जा रही एक पिकअप वैन ने बाइक सवार को सामने से ठोकर मार दी. जिससे दोनों युवकों की मौत हो गई. घटना के बाद पिकअप चालक पिकअप छोड़कर फरार हो गया.

पिकअप वाहन जब्त: घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में दोनों बाइक सवार को भपटियाही अस्पताल में लाया. जहां डॉक्टरों की टीम ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर भपटियाही थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पिकअप वाहन को जब्त कर लिया. पुलिस मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया.

"पिकअप और बाइक की टक्कर में दो युवक की मौत हो गई. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है."-आनंद कुमार सिंह, प्रभारी थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details