सुपौलःबिहार के सुपौल में एक बार फिर तेज रफ्तार ने कहर बरपाया है. जहां एक चार पहिया अज्ञात वाहन ने दो युवकों की जान ले ली. मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के कर्णपुर पंचायत के महेशपुर वार्ड नंबर 02 निवासी निवासी 27 वर्षीय चौठी शर्मा और 22 वर्षीय सूरज कुमार कामत के रूप में हुई है. घटना के बाद वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया.
ये भी पढ़ेंःसुपौल: ट्रक ने स्कॉर्पियो में मारी ठोकर, 40 फीट खाई में गिरने से युवक की मौत, 3 घायल
शादी समारोह से लौट रहे थे दोनों युवकः बताया जाता है कि दोनों युवक शुक्रवार की देर शाम अपने घर से मधेपुरा जिला के गम्हरिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया गांव अपने रिश्तेदार खरखन कामत के यहां शादी समारोह में गए थे. जो बाइक से शनिवार की अहले सुबह वापस अपने महेशपुर घर लौट रहे थे, इसी दौरान यह घटना घटित हुई. घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा सुपौल पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही सदर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल लाई.
दोनों मृतक के घर में मचा कोहरामः उधर दुर्घटना की सूचना मिलते ही मृतक के गांव के लोगों की भीड़ अस्पताल में जुट गई. इस हादसे के बाद दोनों मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. गांव वालों ने बताया कि मृतक में से एक युवक सूरज अविवाहित था और तीन भाई में सबसे छोटा था. दूसरा मृतक चौठी शर्मा की शादी हो गई थी. जिसके तीन छोटे छोटे बच्चे हैं और उनके सिर से अब पिता का साया उठ गया है. वहीं, पुलिस गाड़ी चालक की तलाश में जुट गई है.
"दोनों लोग रिश्तेदार के यहां शादी में गए थे. लौटते समय ये घटना हुई. मृतक में एक की शादी नहीं हुई थी. एक शादीशुदा था, उसके छोटे-छोटे बच्चे हैं. अब उनको कौन देखेगा. उनके सिर से अब पिता का साया उठ गया "- स्थानीय ग्रामीण