सुपौल: बिहार की सड़कों पर शराब तस्कर शराब ढ़ोने के लिए नए-नए तरकीब अपना रहे हैं. शराब तस्कर शराब की तस्करी को अंजाम देकर लगातार पुलिस को चकमा दे रहे हैं. इसका खुलासा सुपौल में शराब से जुड़े एक मामलें में सुनवाई (Hearing of alcohol related case in Supaul) के दौरान हुआ. इस गाड़ी को देखर जिला प्रशासन भी आश्चर्यचकित है कि एक कलर, एक ही ब्रांड और एक ही नंबर की दो गाड़ी सड़कों पर कैसे धड़ल्ले से दौर रही है.
ये भी पढ़ें-अररिया में पुलिस ने विदेशी शराब के साथ बोलेरो को किया जप्त, चालक और तस्कर फरार
एक नंबर प्लेट की दो गाड़ी मिली: सुपौल में 27 फरवरी को एक बारात जा रही टीयूभी कार को एक बोतल शराब के साथ जब्त कर लिया गया था. जिसके बाद सदर एसडीओ के द्वारा निलामी की प्रक्रिया शुरु करते हुए मुजफ्फरपुर के रहने वाले बिन्दु मिश्रा को नोटिस भेजा गया. जिसके बाद वाहन मालिक बिन्दु मिश्रा अपनी गाड़ी जिसका नं BR-06PD-4633 को साथ लेकर सुपौल पहुंचे. जबकि इसी नंबर की एक और गाड़ी को सदर पुलिस ने जब्त कर थानें में रखा है.