बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Supaul News: मिरचैया नदी में स्नान करने गई थीं चार सहेलियां, दो की डूबने से मौत - सुपौल में मौत

सुपौल के प्रतापगंज थाना क्षेत्र के मिरचैया नदी में गुरुवार को डूबने से दो किशोरी की मौत हो गई. चार सहेलियां नहाने के लिए गई थीं तभी दो की डूबने से मौत हो गई.

Supaul News
Supaul News

By

Published : Jul 20, 2023, 7:26 PM IST

सुपौल:जिले के प्रतापगंज थाना क्षेत्र टेकुना पंचायत स्थित वार्ड नंबर 12 भरतपुर टोला में कोहराम मच गया है. मिरचैया नदी में नहाने गई चार सहेलियों में से दो की डूबने से मौत हो गई है. स्नान करने के दौरान दोनों सहेली गहरे पानी में चली गई और हादसे का शिकार हो गई.

पढ़ें- Jamui News: मिट्टी खुदाई के कारण बड़े-बड़े गड्ढों में भरा पानी, डूबने से दो बच्चियों की मौत

नहाने के दौरान डूबने से दो सहेलियों की मौत: मौत की खबर सुनते ही परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है. बताया जा रहा है कि वार्ड नंबर 12 निवासी वीरेंद्र यादव की 17 वर्षीय पुत्री ममता कुमारी व सुरेंद्र यादव की 13 वर्षीय पुत्री मुन्नी कुमारी अपने अन्य सहेली के साथ घास काटने गयी थी. अत्यधिक गर्मी के कारण चारों लड़की नदी में स्नान करने लगीं.

पैर फिसल जाने के कारण हादसा:ममता व मुन्नी का पैर फिसल जाने के कारण वह गहरे पानी में चली गयीं, जबकि दो अन्य लड़की अपनी सहेली को डूबते देख भागी-भागी गांव पहुंची और परिजनों को बताया कि ममता व मुन्नी डूब गयी है. गांव से जब तक लोग उसे पानी में से निकालते पहुंचते तब तक दोनों की मौत हो गयी थी.

बिना पोस्टमार्टम अंतिम संस्कार: काफी खोजबीन के बाद एक लड़की का शव थोड़ी ही दूरी पर मिला, जबकि दूसरी लड़की का शव लगभग 02 किलोमीटर दक्षिण की दिशा में मिला. जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन और सीओे अंशु कुमार घटनास्थल पर पहुंच परिजनों से पूछताछ की. परिजनों द्वारा बिना पोस्टमार्टम के ही दोनों किशोरी के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल: गांव में एक साथ दो किशोरी के डूब जाने से हुई मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतका ममता कुमारी की मां सुनीता देवी व मुन्नी कुमारी की मां ललिता देवी बेटी का शव देख दहाड़ मार मारकर रो रही है. एक साथ दो किशोरी के मौत से गांव में सन्नाटा छाया हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details