सुपौल: बिहार के सुपौल में दो युवकों की हत्या(Murder In Supaul) के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. सदर थाना अंतर्गत इलाके में इस तरह से दो लोगों की हत्या के बाद पुलिस महकमे पर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है. पहली घटना के मुताबिक एक कॉफी शॉप संचालित करने वाले युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गयी. जबकि दूसरी घटना में एक अधिवक्ता के बेटे को सड़क पर घेरने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जाता है कि वह युवक लॉ डिग्री कंप्लीट कर लिया था.
ये भी पढे़ं-Vaishali Live Murder: कलेक्शन एजेंट की हत्या, बाइक सवार तीन अपराधी आए और दनादन गोली मार हो गए फरार
भाभी को अस्पताल छोड़कर आ रहा था युवक: ताजा मामला सदर थाना के विशनपुर गांव के बांसबाड़ी पास का है. बड़े भाई रविन्द्र कुमार ने बताया कि उसका छोटा भाई आशीष अपने घर से भाभी को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद वापस घर लौट रहा था. तभी कुछ बदमाशों ने भाई को सड़क पर चारों ओर से घेरकर छाती में गोली मार दी. तभी मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस की गिरफ्त से बाहर अपराधी: शहरी इलाके में दो लोगों की अपराधियों ने हत्या कर दी. बावजूद इन दोनों ही मामले में पुलिस की गिरफ्त में एक भी अपराधी पकड़ा नहीं गया. जानकारी मिली है कि मृतक आशीष के पिता माधव यादव व्यवहार न्यायालय सुपौल में ही अधिवक्ता हैं. इसकी जानकारी मिलने के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है. बता दें कि जब जिले के तमाम पुलिस पदाधिकारी मिलकर स्थानन्तरित एसपी डी अमरकेश की विदाई में जुटे थे तभी इन दोनों की हत्या की गई.
"छोटा भाई आशीष अपने घर से भाभी को अस्पताल में भर्ती कराने गया. वहां से वापस घर लौटते समय ही बीच रास्ते में पहले से मौजूद बदमाशों ने मेरे भाई को घेरकर गोली मार दी. उसी समय घटनास्थल पर ही मौत हो गई": रविन्द्र यादव, मृतक का भाई