सुपौल: जदिया थाना क्षेत्र के सुपौल-मधेपुरा सीमा स्थित महोलिया चौक पर बाबा विश्वकर्मा की प्रतिमा विसर्जन (idol immersion) के दौरान अंधाधुंध फायरिंगहुई. जिसमें मेला आयोजक जागो सरदार के 35 वर्षीय पुत्र महानन्द सरदार और जोगियाचाही निवासी मिठाई दुकानदार रमेश सरदार को गोली लग गयी. आनन फानन में परिजनों ने दोनों को अनुमंडल अस्पताल(subdivision hospital) त्रिवेणीगंज पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद महानन्द सरदार को बेहतर उपचार के लिए सहरसा रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ेंःपिता-पुत्र को सीने में सटाकर मारी गोली.. बाप के सामने ही बेटे ने तोड़ा दम
घटना के संबंध में बताया जाता है कि विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर पूजा कमिटी द्वारा मेले का आयोजन किया गया था. मेला परिसर में ही स्टेज पर सती झूला का नाच-गाना चल रहा था. कलाकारों द्वारा नाच गाने की प्रस्तुति चल ही रही थी. इसी दौरान मधेपुरा जिले के भोकराहा गांव से मेला देखने आये कुछ युवक स्टेज पर चढ़ गये.
जिसे मेला आयोजक के पुत्र महानन्द सरदार ने उन्हें स्टेज से उतार दिया. इस दौरान उक्त युवक के साथ महानन्द सरदार से हाथापाई भी हुई. बाद में लोगों ने हस्तक्षेप कर दोनों को शांत कराया. लेकिन भोकराहा के युवक मेला आयोजक के पुत्र को बुरा अंजाम भुगतने की धमकी देकर मेला से चले गये.
सोमवार को मेला कमेटी के लोग मूर्ति विसर्जन में लगे थे. इसी दौरान हथियारों से लैस दो दर्जन बाइक सवार भोकराहा के बदमाश वहां आकर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. फायरिंग के क्रम में एक गोली मिठाई दुकानदार रमेश सरदार के पैर में लगी. जबकि एक गोली महानंद सरदार के पेट में लगी.
घटना की जानकारी मेला आयोजक द्वारा जदिया पुलिस को दी गयी. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही सभी बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद फायरिंग करते हुए निकल गये. इस दौरान बदमाशों ने 6 राउंड फायरिंग की. जिससे दुकानदारों में भय की स्थिति बन गयी.