सुपौल:बिहार के सुपौल में अंडा व्यवसायी हत्या मामले में महिला समेत दो लोगों की गिरफ्तारी (Woman including Two People Arrested In Supaul ) हुई है. राघोपुर थाना क्षेत्र में राधनागर गांव स्थित ईट भट्ठे चिमनी के पास अंडा फैक्ट्री में शनिवार को मालिक महाशंकर पाठक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद बताया कि मामले में एक दंपती को आरोपी बनाया गया था. जिसके बाद मामले की छानबीन में इन दोनों फरार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें - सुपौल में सड़क किनारे मिला चार युवकों का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
अंडा व्यवसायी हत्याकांड में दंपती गिरफ्तार:दोनों आरोपी पति-पत्नी की गिरफ्तारी पश्चिम चंपारण जिले के बाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर वार्ड नम्बर 9 से हुई है. इनके पास से 21 हजार रुपये भी बरामद हुआ है. बताया जाता है कि जब स्टाफ ने वेतन मांगा, तब मालिक टाल मटोल करने लगा था. इसी से नाराज होकर उस स्टाफ ने अपनी पत्नी की मदद से मालिक का मर्डर कर दिया.
फैक्ट्री में खून से लथपथ थे महाशंकर :फैक्ट्री में कार्यरत एक कर्मी रामू सादा ने बताया कि फैक्ट्री पर वह दिन भर काम करता है और रात में अपने घर चला जाता है. फैक्ट्री में नियमित स्टाफ के रूप में सारण के गुड्डू और उसकी पत्नी सविता रहकर काम करती थी. शनिवार को अररिया जिले के नरपतगंज से अंडा व्यापारी अंडा लेने के लिए पहुंचा था. जब वह फैक्ट्री पर पहुंचा तो देखा कि फैक्ट्री के कार्यालय में ताला लगा हुआ है. इसी दौरान उसकी नजर कार्यालय के बाहर खून के निशान पर पड़ी. उसके बाद उसने सीढ़ी से चढ़कर कार्यालय के अंदर खिड़की से देखा तो फैक्ट्री के मालिक महाशंकर पाठक खून से लथपथ कार्यालय के जमीन पर पड़े थे.
अस्पताल ले जाने के दौरान हुई मौत : यह नजारा देखकर रामू ने आस-पास के लोगों को सूचना दी. उसके बाद लोगों ने वहां पहुंचकर कमरे में बाहर से लगे ताला को तोड़कर कार्यालय से उसे निकालकर राघोपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने जख्मी महाशंकर पाठक का नाजुक स्थिति देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. लेकिन नेपाल के विराटनगर जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. चिकित्सकों ने बताया कि उसके पूरे शरीर पर लाठी डंडा से प्रहार किया गया था.
पढ़ें-नवादा में युवक का शव बरामद, ससुराल वालों पर लगा हत्या का आरोप