मिट्टी धंसने से दो मजदूर घायल सुपौल:बिहार के सुपौल में निर्मली रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को एक दुर्घटना में दो मजदूर घायल हो गए. स्टेशन के पुराने बिल्डिंग को तोड़कर हटाने का काम चल रहा था. इसी दौरान एक दीवार की नींव से गड्ढा खोदकर ईंट निकालने के दौरान मिट्टी धंसने गई और उसके अंदर दो मजदूर दब गए. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों मजदूरों को बाहर निकाला गया. दोनों मजदूर करीब 8 फीट गड्ढे के अंदर मलबे से दब गए थे.
ये भी पढ़ें : Nawada News: मिट्टी का चाल धंसने से मजदूर की मौत, ठेकेदार ट्रैक्टर लेकर भागा
स्थानीय लोगों ने मिट्टी काटकर मजदूरों को निकाला :धंसने में दो मजदूरों के दबते ही वहां मौजूद अन्य लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद स्थानीय लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और आनन फानन में मिट्टी काटना शुरू कर दिया. जल्दी से जल्दी मिट्टी हटाने के लिए फिर जेसीबी को लगाना पड़ा. फिर नीचे उतर कर दो स्थानीय लोगों ने कुदाल से मिट्टी काट कर अलग किया और दोनों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया. दोनों जख्मी हालत में थे.
एक मजदूर की हालत गंभीर :दोनों जख्मी मजदूर को निर्मली स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट कराया गया. जख्मी मजदूरों में पहला लक्ष्मण राम है और दूसरा मोहम्मद गुलाब. दोनों निर्मली नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 के निवासी हैं. मो गुलाब की स्थिति गंभीर देख उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया रेलवे के संवेदक रेलवे स्टेशन के पास पुराने बिल्डिंगों को ध्वस्त कर मजदूरों से एक-एक ईंट निकालवा रहे थे. इसी दौरान दो मजदूर ईंट निकालने के दौरान मिट्टी के धसना में दबते चले गए.
बिना सेफ्टी के हो रहा था काम: स्थानीय चंदन कुमार ने बताया कि"रेल विभाग के संवेदक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. संवेदक की गैर जिम्मेदारी से दो लोगों की जान जा सकती थी. सेफ्टी के साथ काम करना चाहिए था". मजदूर लक्ष्मण राम ने बताया कि पुराना बिल्डिंग को तोड़कर ईंटा निकाल रहे थे. इतने में धंसना गिर गया और हमलोग उसमें दब गए. मेरा सिर्फ सिर बाहर था. दूसरा मजदूर पूरी तरह से अंदर दब गया था.
"पुराना बिल्डिंग को तोड़कर ईंटा निकाल रहे थे. इतने में धंसना गिर गया और हमलोग उसमें दब गए. मेरा सिर्फ सिर बाहर था. दूसरा मजदूर पूरी तरह से अंदर दब गया था"-लक्ष्मण राम, मजदूर