बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल में चलती कार में लगी आग, 2 लोग जिंदा जले - fire in a car in supaul

सुपौल में दर्दनाक हादसा हुआ है. सुरसर नदी पुल पर अचानक एक कार में आग लग गई. कार सवार दो लोगों की मौत आग में जलकर गई है.

supaul accident news
supaul accident news

By

Published : May 27, 2021, 11:07 PM IST

सुपौल: छातापुर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव स्थित सुरसर नदी पुल पर अचानक एक कार में आग लग गई. कार में आगलगने की रौशनी पर जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तब तक कार में सवार दो लोगों की जलने से मौतहो गई थी.

यह भी पढ़ें- पटना:हादसे के बाद कार में लगी आग, 2 लोग जिंदा जले

कार में आग
सुनसान जगह और मौसम खराब होने की वजह से लोग आग पर भी काबू नहीं पा सके. लोग मूकदर्शक बने रहे. घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस कार का पंजीयन संख्या BR11A-6867 से कार मालिक का पता कर रही है.

देखें वीडियो

दो की मौत
मौके पर पहुंची छातापुर सहित आसपास के थानों की पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुटी है. कार में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. और ना ही अबतक कार चालक और कार सवार व्यक्ति की पहचान हो पाई है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. छातापुर थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन ने बताया कि पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है. यह घटना हादसा है या मानव जनित इसकी जांच चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details