सुपौल: जिले के निर्मली थाना क्षेत्र स्थित पूर्वी रिंग बांध के पास 24 अप्रैल 2019 को एक दुकानदार के साथ हुए लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में दो शातिर अपराधियों को लूट के समान के साथ गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं.
सुपौल: लूट के समान और हथियार के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार - बिहार न्यूज
सुपौल पुलिस ने दो शातिर अपराधी को लूट के समान के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस को लंबे समय से इनकी तलाश थी.
पिछले महीने हुए लूट का खुलासा करते हुए एसपी मृत्युंजय कुमार चौधरी ने बताया कि लूट की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी मो. शमशाद और प्रदीप यादव को लूट के लैपटॉप, एक चोरी की बाइक और एक देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है. शमशाद पर निर्मली थाना में 07 और मधुबनी जिले के भवटिया थाना में 03 संगीन मामला दर्ज है. पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी.
'लूटपाट की घटनाओं पर लगेगा विराम'
एसपी ने कहा कि इस घटना को अंजाम देने में सहयोग देने वाले लाईनर की भी पहचान की गई है, जल्द ही हम उसको भी गिरफ्तार कर लेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद निर्मली थाना क्षेत्र में हो रहे लूटपाट की घटनाओं पर विराम लग जायेगा.