सुपौल: जिले के त्रिवेणीगंज विज्ञान महाविद्यालय के मैदान में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित किया. तेजस्वी यादव ने त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्र संख्या-44 महागठबंधन से राजद प्रत्याशी संतोष कुमार सरदार के पक्ष में लोगों से वोट मांगा.
सुपौल: तेजस्वी की सभा में उमड़ा सैलाब, भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस के छूटे पसीने - सुपौल में तेजस्वी यादव की सभा
जिले में विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर कई प्रकार की रैली और जनसभा का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को तेजस्वी यादव ने विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दैरान उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा.
भीड़ हुई अनियंत्रित
तेजस्वी यादव के संबोधन के दौरान भीड़ अनियंत्रित हो गई और बेरिकेटिंग को तोड़ते हुए लोग मंच के पास पहुंच गए. तेजस्वी यादव बेकाबू भीड़ को देखते हुए मात्र 6 मिनट ही सभा में अपना समय दे पाए. अपने छह मिनट के संबोधन में तेजस्वी यादव ने पढ़ाई, दवाई, सिंचाई और कमाई पर जोर देते हुए नीतीश सरकार को जमकर कोसा.
केंद्र और राज्य सरकार पर साधा निशाना
नेता प्रतिपक्ष ने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र और राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया. तेजस्वी की जनसभा में शामिल होने आए अप्रत्याशित भीड़ की वजह से तकरीबन दो घंटों तक त्रिवेणीगंज बाजार के जदिया त्रिवेणीगंज मार्ग पर जाम लगा रहा. स्थानीय प्रशासन को स्थिति सामान्य करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.