बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Supaul News: सुपौल में तीन ट्रक चाइनीज सेब जब्त, 8 गिरफ्तार - चाइनीज सेब के साथ 8 लोग गिरफ्तार

सुपौल (Supau) पुलिस ने तीन ट्रक चाइनीज सेब के साथ 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि नेपाल के रास्ते सेब को इंडिया लाकर बेचने की तैयारी थी.

तीन ट्रक चाइनीज सेब जब्त
तीन ट्रक चाइनीज सेब जब्त

By

Published : Jun 13, 2021, 10:32 PM IST

सुपौल: एसओजी पटना (Patna) को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी (SSB) और वीरपुर पुलिस (Veerpur Police) की संयुक्त टीम ने चाइनीज सेब (Chinese Apple) लदे तीन ट्रकों को पकड़ा है. घटनास्थल से एक बिना नम्बर की एसयूवी, बुलेट और हीरो स्पलेंडर बाइक को भी जब्त किया गया है. कुल 8 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

ये भी पढ़ें- Supaul News: सुपौल में 13 हजार बोतल से अधिक विदेशी शराब के साथ तीन गिरफ्तार

तस्कर को गिरफ्तार करने के लिए बिछाया जाल
जानकारी के अनुसार एसओजी पटना (Patna) को मिली गुप्त सूचना के आलोक में एसओजी, एसएसबी एवं वीरपुर पुलिस की टीम ने जाल बिछाकर तस्करी की कोशिश कोनाकाम किया.

बताया गया कि तीन नेपाली नम्बर की ट्रक 06-ख-1512, 102001-ख-8084 और 06-ख-1895 सात आना लाही बॉर्डर के रास्ते कोसी कॉलोनी होते हुए भीमनगर वीरपुर रोड में मेसर्स मां काली प्लाई ब्रिक्स के कैम्प्स में रुकीं. जहां पूर्व से लगे भारतीय नम्बर की खाली ट्रकों में सेबको लादा जा रहा था.

ये भी पढे़ं- बेतिया: ट्रक लदे चाइनीज सेब के साथ दो बंगाल तस्कर गिरफ्तार

1350 पेटी चाइनीज सेब जब्त
तीनों ट्रक को मिलाकर लगभग 1350 पेटी सेबहैं. जो 30 किलो, 20 किलो एवं 10 किलो के पैकेट में हैं. बताया जा रहा है कि एसएसबी एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने वीरपुर बसमतिया रोड, भीमनगर सहरसा रोड, फारबिसगंज रोड, भीमनगर बॉर्डर रोड सहित 5 जगहों पर नाकाबंदी कर जाल बिछाया था. जब्त सेब एवं ट्रक कस्टम के हवाले कर दिया गया है. जबकि पकड़े गए 06 ट्रकों के ड्राइवर एवं दो अन्य से पुलिस पूछताछ में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details