बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल: 7869 बोतल विदेशी शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, दो वाहन जब्त - Police achieved great success

जिले में शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस ने कामयाबी हासिल की है. जिले के दो थाना क्षेत्र से पुलिस ने 7869 बोतल शराब के साथ तीन अंतरराज्यीय शराब तस्कर को दो वाहन के साथ गिरफ्तार किया है.

शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Dec 7, 2020, 4:06 AM IST

Updated : Dec 7, 2020, 5:02 AM IST

सुपौल:बिहार में पूर्ण रुप से शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद आए दिन शराब तस्करी का मामला सामने आता रहता है. वहीं, पुलिस प्रशासन ओर से लगातार शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में रविवार को पुलिस ने देसी विदेशी शराब की 7869 बोतल शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया.

जिले में शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस ने कामयाबी हासिल की है. जिले के दो थाना क्षेत्र से पुलिस ने 7869 बोतल शराब के साथ तीन अंतरराज्यीय शराब तस्कर को दो वाहन के साथ गिरफ्तार किया है. पहली कार्रवाई में भपटियाही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एनएच 57 गढ़िया चौक समीप से पीकअप वैन के साथ 89 कार्टून में 783.9 लीटर शराब बरामद करने में सफलता हासिल किया है.

चेक नाका पर पुलिस को देख वाहन चालक हुआ फरार
जानकारी अनुसार एक पिकअप वैन सिमराही की ओर से आ रहा था. पुलिस की नाका देखकर 100 मीटर पहले पिकअप वैन से चालक एवं शराब तस्कर झाड़ी का फायदा उठाकर भाग गया. वैन की तलाशी ली गई तो उसमें 08 बोरा रूई एवं 10 बोरी में धान भूसा के नीचे शराब पाया गया. जिसमें कुल 89 कार्टून में 2819 बोतल अंग्रेजी शराब पाया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद शराब एवं जब्त पीकअप नंबर बीआर 31 जीए 8244 के विरुद्ध थाना कांड संख्या 130/20 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है. थानाध्यक्ष राघव शरण ने बताया कि वाहन मालिक का पता नहीं चल पाया है. जिसका पता लगाया जा रहा है.

5040 बोतल शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
दूसरी कार्रवाई किसनपुर पुलिस ने की. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एनएच 57 पर ट्रक पर लदे 210 कार्टून विदेशी शराब के साथ ट्रक पर सवार तीन लोगों को गिरफ्तार किया. एसडीपीओ कुमार इंद्र प्रकाश ने बताया कि दालकोला से ट्रक पर शराब लाया जा रहा था. जो इसी क्षेत्र के किसी युवक के संपर्क में था. जिसका संपर्क नंबर भी मिला है. एसडीपीओ ने कहा कि पकड़े गए आरोपी द्वारा प्रकाश कुमार का नाम और मोबाइल नंबर दिया गया है. जिसका कॉल डिटेल निकाला जा रहा है.

थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि ट्रक नंबर पीबी 11 सीएम 9147 पर 03 लोग सवार थे. वहीं ट्रक पर 210 कार्टून में 5040 बोतल विदेशी पाया गया है. तीनों व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. बताया कि ट्रक पर सवार व्यक्ति में करनाल जिला के राजेश कुमार सिंह, हरियाणा जिला के धर्मेंद्र सिंह, पटियाला के बलवीर सिंह शामिल है.

Last Updated : Dec 7, 2020, 5:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details