बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Supaul News : डूबने से तीन बच्चियों की मौत, खेलते-खेलते दलदल में फंस गयी और चली गयी जान - ईटीवी भारत बिहार

सुपौल में तीन बच्चियों की डूबने से मौत हो गयी है. मृतकों के घरों में कोहराम मच गया है. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 15, 2023, 10:25 PM IST

सुपौल : बिहार के सुपौल में दर्दनाक हादसा हुआ है. मरौना थाना क्षेत्र के कमरैल पंचायत के वार्ड नंबर 07 सिरखरिया गांव स्थित एक चांप में शनिवार की ढलते शाम डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गयी. जबकि एक बच्ची को ग्रामीणों के सहयोग से सही सलामत निकाल लिया गया.

ये भी पढ़ें - Supaul News : तिलयुगा नदी में डूबने से तीन बच्चों की मौत, स्कूल से घर लौट रहे थे सभी

सुपौल में डूबने से तीन बच्चियों की मौत: जानकारी अनुसार, चार बच्ची गांव के समीप एक आहर के उचे स्थान पर मवेशी चराने गयी थी. इसी दौरान मवेशी को खेत में छोड़ सभी बच्ची चांप में नहाने चली गयी और नहाते-नहाते दलदल में फंस गयी. खुद को डूबते देख चारों बच्ची जोर-जोर से चिल्लाने लगी. जब तक आसपास के लोग स्थल पर पहुंचते, तब तक चारों डूब चुकी थी. काफी मशक्कत के बाद एक बच्ची को सही सलामत निकाला गया.

''चारो बच्ची भैंस चराने के लिए गई थी. इसी दौरान खेत के बगल में गहरे चांप में कोसी नदी के फैले पानी में नहाने लगी. नहाते नहाते चारो बच्ची दलदल में फंस गई. तीन बच्ची का शव बरामद किया गया.''- प्रत्यक्षदर्शी

परिवार में पसरा मातम :मृत बच्ची कमरैल वार्ड नंबर 07 निवासी अरविंद यादव की 12 वर्षीया पुत्री ललिता कुमारी, राज लाल यादव की 10 वर्षीया पुत्री मंजूषा कुमारी एवं 08 वर्षीया अंजनी कुमारी बतायी जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. वहीं पीड़ित परिजनों में कोहराम मच गया.

पोस्टमार्टम में भेजा गया शव :मौके पर मौजूद कमरैल पंचायत के मुखिया देवेंद्र कुमार ठाकुर ने मामले की जानकारी अंचल प्रशासन को देते उचित कार्रवाई की मांग की. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे मरौना थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने तीन बच्चियों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया.

''पानी में 04 बच्ची डूब गई थी. एक बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. जबकि 03 बच्ची की डूबने से मौत हुई है. प्रशासनिक स्तर से आगे की प्रक्रिया जा रही है. प्रावधान के मुताबिक परिजनों को सरकारी योजना का लाभ दिया जायेगा.''-किसलय कुमार, प्रभारी सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details