बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भगवती स्थान से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 2 की मौत, 3 दर्जन श्रद्धालु घायल

घटना राघोपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव का है. यहां तीन दर्जन श्रद्धालु ट्रैक्टर पर सवार होकर नेपाल स्थित सखरा भगवती स्थान पर पूजा अर्चना करने गए थे.

हादसे में घायल लोग

By

Published : Mar 10, 2019, 2:42 PM IST

सुपौल: नेपाल के सखरा भगवती स्थान से लौट रही ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई तो वहीं 3 दर्जर क्षद्धालु घायल हो गए. जिनमें सात की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को इलाज के लिए दरभंगा रेफर कर दिया गया है.

पूरी घटना राघोपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव का है. यहां तीन दर्जन श्रद्धालु ट्रैक्टर पर सवार होकर नेपाल स्थित सखरा भगवती स्थान पर पूजा अर्चना करने गए थे. जहां से लौटने के समय एनएच 57 पर झाझा गांव के पास ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें दो महिला श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई.

सड़क हादसे में तिन दर्जन लोग घायल

सड़क हादसे में तीन दर्जन लोग घायल

बता दें कि शुक्रवार को सखरा भगवती की विशेष पूजा अर्चना की जाती है. इसीलिए भारी संख्या में वहां श्रद्धालु पूजा अर्चना करने पहुंचे थे. वहीं ट्रैक्टर चालक ने इस दौरान शराब पी. घटना के बाद मौके से चालक फरार हो गया. पीड़ितों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details