सुपौल: नेपाल के सखरा भगवती स्थान से लौट रही ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई तो वहीं 3 दर्जर क्षद्धालु घायल हो गए. जिनमें सात की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को इलाज के लिए दरभंगा रेफर कर दिया गया है.
पूरी घटना राघोपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव का है. यहां तीन दर्जन श्रद्धालु ट्रैक्टर पर सवार होकर नेपाल स्थित सखरा भगवती स्थान पर पूजा अर्चना करने गए थे. जहां से लौटने के समय एनएच 57 पर झाझा गांव के पास ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें दो महिला श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई.