सुपौल:जिले के तीन अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में दो बाइक चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई. पहली घटना जदिया-मानगंज मार्ग की है. जहां तेज रफ्तार बाइक सवार बिजली के खंभे से टकरा गया. जिससे उसकी मौत हो गई.
वहीं, दूसरी घटना प्रतापगंज थाना क्षेत्र की है. जहां एक अनियंत्रित वाहन ने 10 वर्षीय बच्ची को रौंद दिया. जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. इसके अलावा तीसरी घटना शुक्रवार की है. जहां एक बाईक सवार की मौत हो गई थी.
मृतक के परिजन और पुलिस का बयान. सड़क हादसे में तीन की मौत
जदिया-मानगंज मार्ग से मध्य विद्यालय के समीप से तेज रफ्तार बाइक सवार बिजली के खंभे से जा टकराया. जिसमें बाईक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों और पुलिस के सहयोग से घायल को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक की शिनाख्त रजगांव निवासी 22 वर्षीय दिलीप कुमार मिश्रा के रूप में हुई है.
अनियंत्रित वाहन ने 10 वर्षीय बच्ची को रौंदा
वहीं, प्रतापगंज थाना क्षेत्र में एनएच 57 पर एक 10 वर्षीय बच्ची को एक अनियंत्रित वाहन ने रौंद दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने सड़क को जाम कर प्रदर्शन करने लगे. बता दें की जदिया थाना क्षेत्र मे कल भी एक बाईक सवार की मौत हुई थी.