बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल में रफ्तार का कहर: दो अलग-अलग सड़क हादसे में तीन की मौत, आधा दर्जन जख्मी - Supaul Latest News

सुपौल में भपटियाही और किशनपुर थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत (Three Dead In Road Accidents In Supaul) हो गई. वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

सुपौल में सड़क हादसा
सुपौल में सड़क हादसा

By

Published : May 23, 2022, 4:09 PM IST

सुपौल:बिहार के सुपौल में रफ्तार का कहर (Road Accident In Supaul) जारी है. सोमवार को एनएच 57 पर दो अलग-अलग सड़क हादसे में तीन व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 6 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचान मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा, ट्रक पलटने से 8 लोगों की दर्दनाक मौत

ऑटो में ट्रक ने मारा ठोकर: पहली घटना एनएच 57 स्थित टोल प्लाजा आसनपुर कुपहा गांव के पास का है. जहां एनएच पर एक खड़ी ऑटो में ट्रक ने ठोकर मार दिया. इस घटना में ऑटो में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जा रहा है कि ऑटो में सवार लोग बैंड पार्टी लेकर निर्मली में बारात में शामिल होने गये थे. जहां से वापसी लौटने के क्रम में टोल प्लाजा के पास ऑटो का टायर पंचर हो गया. जिसके बाद सभी लोग ऑटो रोककर नीचे उतर रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से ऑटो में ठोकर मार दी.

एक की मौत, तीन अन्य घायल: ट्रक की ठोकर से ऑटो में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना में किशनपुर थाना क्षेत्र के तुलापट्टी पंचायत के बोरहा गांव के वार्ड नंबर 10 निवासी ऑटो चालक राजेंद्र राम घायल हो गये. जबकि उनका 15 वर्षीय पुत्र सतीश राम की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, राघोपुर थाना क्षेत्र के दूधाधारी वार्ड नंबर 3 निवासी 20 वर्षीय नीतीश कुमार और भपटियाही थाना क्षेत्र के सदानंदपुर गांव के जयनंद मुखिया घायल हो गये. सभी घायलों को एनएचएआई के एंबुलेंस से सीएचसी सरायगढ़ भपटियाही में भर्ती कराया. जहां सभी घायलों का इलाज किया गया.

पुलिस ने ट्रक को किया जब्त: घटना के बाद किशनपुर थाना पुलिस ने मृतक सतीश कुमार की लाश को कब्जे में कर पोस्टमार्टम में भेज दिया है. किशनपुर पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया है. थाना अध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि मृतक की लाश को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

स्कॉर्पियो और कार में भिड़ंत: दूसरी घटना, एनएच 57 पर विश्वकर्मा चौक भपटियाही के पास हुई है. जहां एक कार और स्कॉर्पियो के भिड़ंत में कार में सवार दो व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. जबकि, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना में स्कॉर्पियो में सवार भी दो व्यक्ति घायल हो गये. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सुपौल थाना क्षेत्र के राजपुर पंचायत के सिसौनी गांव के वार्ड 13 निवासी कार चालक 30 वर्षीय राजकुमार यादव और सुपौल थाना क्षेत्र के एकमा पंचायत के बेला गांव निवासी 26 वर्षीय मुन्ना कुमार यादव की घटनास्थल पर मौत हो गई. जबकि कार में सवार सुपौल थाना क्षेत्र के राजपुर पंचायत के सिसौनी गांव के वार्ड 13 निवासी नीतीश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया.

दो लोगों की मौत: वहीं, स्कॉर्पियो में सवार सहरसा जिला के पंचगछिया वार्ड 15 निवासी 65 वर्षीय विष्णुदेव मंडल और 26 वर्षीय दीपक कुमार मंडल गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को भपटियाही थाना पुलिस ने सीएचसी सरायगढ़ भपटियाही में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने सभी का इलाज किया. इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल कार में सवार नीतीश कुमार और स्कॉर्पियो में सवार विष्णु देव मंडल को सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद से स्कार्पियो चालक स्कॉर्पियो छोड़कर फरार हो गया.

जांच में जुटी पुलिस: बताया जा रहा है कि कार सवार निर्मली से शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे. वहीं, स्कॉर्पियो सवार मधुबनी जिले के मधेपुर से गांव लौट रहे थे. उक्त चौक पर मुड़ने के क्रम में स्कॉर्पियो ने कार में जोरदार ठोकर मार दिया. घटना के बाद भपटियाही थाना पुलिस ने दोनों मृतक की लाश को पोस्टमार्टम में भेज दिया है. भपटियाही थानाध्यक्ष राघव शरण ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद लाश के परिजनों को सौंप दिया जाएगा. घटना के बाद पुलिस ने कार और स्कॉर्पियो को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details