बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल: लूट की तीन बाइक के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार - supal news

सुपौल पुलिस ने लगातार बाइक लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों ने गिरफ्तारी के बाद 4 लूटकांड का खुलासा किया है. गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

सुपौल
सुपौल से तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Jan 1, 2021, 12:16 PM IST

सुपौल: सुपौल-सहरसा रोड में लगातार बाइक लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर अपराधियों को सदर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों में दो सुपौल का और एक सहरसा निवासी है. इस गिरफ्तारी से पुलिस ने एक दिन में 4 लूटकांडों का खुलासा किया है.

'इन तीनों अपराधियों ने सहरसा-सुपौल मार्ग पर कई लूट की घटना को अंजाम दिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक लोडेड पिस्टल और तीन लूटी गई बाइक भी बरामद की गई है. जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है'.- इंद्र प्रकाश, सदर डीएसपी

एसआईटी को मिली बड़ी सफलता
दरअसल, एसपी मनोज कुमार द्वारा डीएसपी इंद्र प्रकाश के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था. जिसके बाद टीम ने सदर थाना के एकमा से अपराधी नीरज के घर पर छापेमारी की तो लूटी गई बाइक बरामद हुई. जिसके बाद नीरज के निशानदेही पर सदर पुलिस ने उसके साथी श्रवण को सदर थाना क्षेत्र के बारा गांव से हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, धर्मेंन्द्र नामक अपराधी जो सहरसा के सौरबजार थाना इलाके का रहने वाला है. उसे लूटी गई बाइक के साथ खजुरी गांव से गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details