सुपौल: जिले में कोढ़ा गैंग ने पुलिस की नींद हराम कर रखी है. त्रिवेणीगंज में मंगलवार को फिर से डिक्की तोड़कर कोढा गैंग के अपराधियों ने पीएनबी बैंक के सामने डेढ़ लाख रुपये उड़ा लिये. पैसे चुराने की ये सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.
सुपौल: बाइक की डिक्की तोड़ 1.5 लाख ले भागा बदमाश, वारदात CCTV में कैद
मधेपुरा जिले के पुरैनी गांव के रहने वाले सुबोध चौधरी के बाइक की डिक्की से बाइक सवार दो अपराधियों ने डेढ़ लाख रुपये उड़ा लिये. पैसे चुराने की ये सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.
भीड़ बनी रही मुकदर्शक
बता दें कि मधेपुरा जिले के पुरैनी गांव के रहने वाले सुबोध चौधरी की बाइक सवार दो अपराधियों ने पहले तो पीएनबी बैंक के अंदर जाकर रेकी की. फिर जैसे ही वह पैसा लेकर बैंक से बाहर निकला और गाड़ी के डिक्की में रुपये रखकर अपना हेलमेट लाने बैंक के अंदर गया. उसके वापस आने तक महज कुछ ही देर में चोर रूपये चुराने लगा. व्यवसायी ने उसे रूपये चुराते देखा तो उसका पीछा किया लेकिन वह बाइक पर बैठकर भाग गया. इस दौरान वहां मौजूद भीड़ मूकदर्शक बनी रही.
कार्रवाई में जुटी पुलिस
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर छानबीन पर जुट गई है. वहीं, त्रिवेणीगंज थाना के पुलिसकर्मी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से चोर के चेहरे की पहचान की जा रही है. चेहरा पहचान होते ही पुलिस कार्रवाई करेगी.