सुपौल :बिहार के सुपौल जिले में (Crime In Supaul) इन दिनों चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. पुलिस चोरों पर लगाम नहीं लगा पा रही है. ताजा मामला पिपरा थाना क्षेत्र के निर्मली बाजार स्थित मंडल कॉम्पलेक्स का है. जहां बेखौफ चोरों ने एक ज्वेलर्स की दुकान में भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने दुकान के दीवार में सेंधमारी कर 10 लाख रूपये के जेवरात पर हाथ साफ कर ( theft ten lakhs ornaments in supaul ) लिया.
इसे भी पढ़ें : Forbesganj Crime News: मटियारी में अपराधियों ने फल विक्रेता को मारी गोली, प्राथमिक इलाज के बाद रेफर
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम सोनी ज्वेलर्स के संचालक अपने दुकान को बंद कर घर चले गये. गुरूवार को आसपास के दुकानदारों ने ज्वेलर्स के संचालक को उनके दुकान में चोरी की वारदात की जानकारी दी. चोरी की बात सुन दुकानदार घर से भागे-भागे दुकान पहुंचे. जहां उन्होंने देखा की दुकान के सारे जेवरात की चोरी कर लियाा है. इसके बाद पीड़ित द्वारा घटना की जानकारी पिपरा थाना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर लौट गयी. घटना से आक्रोशित जनप्रतिनिधि व स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन के विरोध में धरना पर बैठ कर आक्रोश का इजहार किया.