सुपौल: जिले में एक बार फिर पुलिस के दावे खोखले नजर आ रहे हैं. जिला मुख्यालय स्थित लोहिया नगर वार्ड नंबर 09 में बेखौफ ने चोरों ने एक सूने घर में लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया.
सुपौल: सूने घर को चोरों ने बनाया निशाना, ले उड़े लाखों के जेवरात - supaul theft news
जिला मुख्यालय स्थित लोहिया नगर वार्ड नंबर 09 में बेखौफ ने चोर एक घर से 5 लाख 50 हजार नगद और 4 लाख 50 हजार के जेवरात की चोरी कर फरार हो गए.
क्या है पूरी घटना
घटना के संबंध बताया जा रहा है कि गृह स्वामी किशनपुर थाना क्षेत्र स्थित मलाढ़ गांव निवासी रौशन झा अपनी पत्नी के साथ छठ पूजा के संध्या अर्घ्य काल में गांव गए थे. जिस मकान में वह किराए पर थे. उस मकान के सभी लोग पहले ही अपने-अपने गांव चले गए थे. घर को सूना पाकर चोरों ने दरवाजे के मेन ग्रिल का ताला तोड़ दिया. चोर घर में रखे गोदरेज से 5 लाख 50 हजार नगद और 4 लाख 50 हजार के जेवरात की चोरी कर फरार हो गए. बरामदे का ग्रिल टूटा देख पड़ोसियों ने पीड़ित परिवार को इसकी सूचना दी.
जमीन रजिस्ट्री के लिए था नगद
पीड़ित ने बताया कि वह जमीन रजिस्ट्री के लिए घर में नगद रखा था. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस में घटना स्थल का जायजा लिया. सब इंस्पेक्टर चंदन उरांव ने बताया कि पीड़ित के आवेदन देने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.