बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल: 26 सूत्री मांगों को लेकर शिक्षक संघ का धरना, सीएम के घेराव की चेतावनी

शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष और सह जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने कहा कि यह धरना जिला शिक्षा कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट और प्रधान सचिव का स्पष्ट निर्देश है कि किसी भी शिक्षक का वेतन नहीं रोका जाएगा. बावजूद इसके यहां अवैध वसूली के लिए शिक्षकों का वेतन एक वर्ष से रोककर रखा गया है.

Teachers union protests
शिक्षक संघ का धरना

By

Published : Dec 31, 2019, 7:36 AM IST

सुपौल: जिले में बिहारपंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की ओर से जिला शिक्षा कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया गया. शिक्षक संघ ने स-समय वेतन भुगतान, बकाया एरियार भुगतान सहित 26 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद संघ ने अपनी मांगों से संबंधित डीईओ को एक ज्ञापन सौंपा.

सीएम के घेराव की चेतावनी
संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष और सह जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने कहा कि यह धरना जिला शिक्षा कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट और प्रधान सचिव का स्पष्ट निर्देश है कि किसी भी शिक्षक का वेतन नहीं रोका जाएगा. बावजूद इसके यहां अवैध वसूली के लिए शिक्षकों का वेतन एक वर्ष से रोक कर रखा गया है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगों को समय रहते नहीं पूरा किया गया तो आगामी 4 जनवरी को जिले में आ रहे सीएम का शिक्षक संघ घेराव करेगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

4 जनवरी को आएंगे मुख्यमंत्री
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली यात्रा को लेकर बिहार दौरे पर है. इसी क्रम में सीएम का 04 जनवरी 2020 को सुपौल में प्रस्तावित दौरा है. अब देखना यह है कि शिक्षा विभाग शिक्षक संघ के चेतावनी को कितनी गंभीरता से लेता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details