बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'शिक्षक डरने वाले नहीं, सरकार मुकदमा करे या बर्खास्त, आंदोलन जारी रहेगा'

शिक्षक पटना के गांधी मैदान में धरना करने वाले थे. लेकिन प्रशासन ने गांधी मैदान में कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं दी. शिक्षकों का कहना है कि शिक्षक दिवस के मौके पर विद्यालय बंद कर हड़ताल पर रहेंगे.

sapaul

By

Published : Sep 2, 2019, 11:33 PM IST

सुपौल: जिले के शिक्षक 'समान काम, समान वेतन' सहित सात सूत्री मांगों को लेकर होने वाले अनशन कार्यक्रम की तैयारी में जुट गये हैं. इसको लेकर सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों ने बैठक की. 5 सितंबर को शिक्षक संघ पटना के संजय गांधी स्टेडियम में विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे.

समान काम का समान वेतन की मांग

'शिक्षक आंदोलन को कुचलने का प्रयास'
प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने कहा कि 5 सितंबर शिक्षक दिवस के दिन 'समान कार्य, समान वेतन' सहित अन्य मांगों को लेकर पटना के गांधी मैदान में पूर्व निर्धारित अनशन सह वेदना प्रदर्शन पर सरकार रोक लगाकर शिक्षकों के लोकतांत्रिक अधिकारों पर प्रहार कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से शिक्षक आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है. जो कि सफल नहीं होगा.

समान काम का समान वेतन की मांग

'मुकदमा करे या सेवा से बर्खास्त, आंदोलन जारी रहेगा'
दरअसल शिक्षक पटना के गांधी मैदान में धरना करने वाले थे. लेकिन प्रशासन ने गांधी मैदान में कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं दी. शिक्षकों का कहना है कि शिक्षक दिवस के मौके पर विद्यालय बंद कर हड़ताल पर रहेंगे. उन्होंने कहा कि शिक्षक डरने वाले नहीं है. सरकार मुकदमा करे या सेवा से बर्खास्त, आंदोलन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details