बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Barabanki Road Accident: रो-रोकर बच्ची पूछ रही एक ही सवाल, हरियाणा कमाने गए थे पापा... कब आएंगे? - supaul update news

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में मंगलवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में बिहार के सुपौल जिले के चांदपीपर के दो मजदूरों की मौत हो गई. इस घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा है. वहीं एक बच्ची घर आने वाले लोगों से एक ही सवाल पूछ रही है कि पापा कब आएंगे? पढ़ें पूरी खबर...

sadak
sadak

By

Published : Jul 28, 2021, 10:43 PM IST

सुपौल: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी ( Barabanki ) में मंगलवार देर रात हुए भीषण सड़क ( Road Accident ) हादसे में जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के चांदपीपर पंचायत के दो मजदूरों को मौत हो गई. एक ही वार्ड निवासी दोनों मजदूरों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है.

मृतक के परिजनों ने बताया कि चांदपीपर पंचायत के वार्ड नंबर 7 निवासी बैद्यनाथ राम ( 55 ) और उसी वार्ड के बलराम मंडल ( 60 ) की मौत बस हादसे में हो गई. यूपी में हुए भीषण बस हादसे में एक ही वार्ड के दो मजदूरों की मौत से गांव के लोगों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

ये भी पढ़ें- बाराबंकी सड़क हादसा: सीतामढ़ी, सुपौल और सहरसा के हैं जान गंवाने वाले ज्यादातर मजदूर, देखें लिस्ट

परिजनों ने बताया कि मृतक बैद्यनाथ के जिम्मे ही परिवार का भरण पोषण केंद्रित था. उनके असामयिक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. उसके परिवार में पत्नी पत्नी कौशल्या देवी, 15 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार 15 वर्ष, 10 वर्षीय रोहित कुमार, 13 वर्षीया पुत्री हीरा कुमारी और 09 वर्षीया मीरा कुमारी है. जो बेसुध पड़े हैं. गांव वाले पीड़ित परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं.

वहीं, 9 साल की बच्ची मीरा कुमारी घर आने वाले सभी लोगों से एक ही सवाल पूछ रही है कि पापा कब आएंगे? बोलकर गए थे कि हरियाणा कमाने जा रहे हैं, जल्द आ जाएंगे. तुम्हारे लिए बहुत कुछ लाएंगे.

यह भी पढ़ें -यूपी बस हादसा: बिहार के मरने वाले मजदूरों के परिजनों को 2-2 लाख देगी नीतीश सरकार

वहीं, वार्ड नंबर 7 के ही मृतक बलराम मंडल के परिवार में उसकी पत्नी विमला देवी एवं एक पुत्र 25 वर्षीय संजय कुमार मंडल है. अपने पति की मौत से पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया गया कि मृतक बैद्यनाथ राम व बलराम मंडल सहित गांव के अन्य साथी के साथ दो माह पूर्व धान रोपनी के लिए हरियाणा जिले के टंडा जगोली गए हुए थे. धान रोपनी समाप्त होने के बाद सभी मजदूर बस से अपने गांव वापस आ रहे थे. इसी दौरान यूपी में भीषण बस हादसे में मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार,गांव के करीब 15 लोग हरियाणा मजदूरी करने गए थे. ये सभी मजदूरी कर अपने परिवारों का भरण-पोषण करते थे. लेकिन अपने परिवार के कमाउ शख्स के चले जाने से छोटे-छोटे बच्चे पर दुखों का पहाड़ टूट गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details