सुपौल: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी ( Barabanki ) में मंगलवार देर रात हुए भीषण सड़क ( Road Accident ) हादसे में जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के चांदपीपर पंचायत के दो मजदूरों को मौत हो गई. एक ही वार्ड निवासी दोनों मजदूरों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है.
मृतक के परिजनों ने बताया कि चांदपीपर पंचायत के वार्ड नंबर 7 निवासी बैद्यनाथ राम ( 55 ) और उसी वार्ड के बलराम मंडल ( 60 ) की मौत बस हादसे में हो गई. यूपी में हुए भीषण बस हादसे में एक ही वार्ड के दो मजदूरों की मौत से गांव के लोगों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
ये भी पढ़ें- बाराबंकी सड़क हादसा: सीतामढ़ी, सुपौल और सहरसा के हैं जान गंवाने वाले ज्यादातर मजदूर, देखें लिस्ट
परिजनों ने बताया कि मृतक बैद्यनाथ के जिम्मे ही परिवार का भरण पोषण केंद्रित था. उनके असामयिक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. उसके परिवार में पत्नी पत्नी कौशल्या देवी, 15 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार 15 वर्ष, 10 वर्षीय रोहित कुमार, 13 वर्षीया पुत्री हीरा कुमारी और 09 वर्षीया मीरा कुमारी है. जो बेसुध पड़े हैं. गांव वाले पीड़ित परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं.