सुपौल का युवक कशमीर में आतंकी हमले में जख्मी सुपौल: कश्मीर के शोपियां में आतंकियों की कायराना हरकत की वजह से सुपौल के तीन मजदूर गोली लगने से घायल है. जिसकी वजह से उनके परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. घायल मजदूरों में पिंटू कुमार, विनोद ठाकुर और अनमोल कुमार का कश्मीर के अस्पताल में इलाज चल रहा है. इसके अलावे घायल में सहरसा जिले के काशिमपुर का रहने वाला हीरा लाल यादव भी शामिल है. इधर परिजनों को कोई सूचना नहीं मिलने घायल पिंटु के परिजन का कहना है कि जब दो दिन पहले सुबह उनकी पिंटू से बात हुई थी उस वक्त वो पुरी तरह से ठीक था. लेकिन रात में अचानक कश्मीर से फोन आया कि आतंकियों ने तीन लोगों को गोली मार दी है.
पढ़ें-Watch Video : आजाद ने शोपियां में प्रवासी श्रमिकों पर आतंकी हमले की निंदा की
रोजगार के लिए गए थे मजदूर: पिंटू के चाचा अर्जुन कुमार ठाकुर ने बताया कि बिहार में कोई रोजगार होता तो आज उनका भतीजा कश्मीर में गोली खाने नहीं जाता. यही हाल त्रिवेणीगंज के लहर्निया के रहने वाले विनोद ठाकुर और अनमोल कुमार ठाकुर के परिवार का भी है. ये तीनों एक दूसरे के रिश्तेदार हैं. जो घर की माली हालत खराब रहने के कारण और बिहार में कोई रोजगार नहीं मिलने की वजह से कश्मीर में रहकर राजमिस्त्री का काम करते है.
"बिहार सरकार अगर यहीं रोजगार देगी तो लोगों को बाहर मजदूरी करने नहीं जाना होगा. यहां कोई काम नहीं मिलने की वजह से वो कश्मीर में रहकर राजमिस्त्री का काम कर रहा था."-अर्जुन ठाकुर, पिंटू का चाचा
पहली बार कश्मीर गया था पिंटू: जदिया के रहने वाले पिंटू ठाकुर के परिजन बताते है कि उसके पिता भी पंजाब में मजदूरी करते हैं. बड़ा परिवार होने की वजह से पिंटू इस बार विनोद ठाकुर और अनमोल ठाकुर के साथ कश्मीर चला गया. जहां वो इनके साथ मजदूरी करने लगा. पिटू की मां ने घटना के बाद से खाना-पीना त्याग दिया है. इधर परिजन कश्मीर में संपर्क नहीं होने से काफी परेशान हैं, वो सरकार से अपील कर रहे है कि उसका बेहतर तरीके से इलाज कराया जाए.
परिजन हताश और निराश: परिजन बताते है कि गोली लगने की सूचना भी उन्हे वहां रहने वाले अपने साथ के मजदूरों से मिली. अबतक कश्मीर के प्रशासन ने उन्हे कोई सूचना नहीं दी है. जिसकी वजह से उन्हे तीनों घायलों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है. इधर जिला प्रशासन भी अब तक परिवार का हाल जानने नहीं पहुंचा है. जिसकी वजह से तीनो घायलों का पूरा परिवार हताश और निराश है.
मजदूरों पर अंधाधुंध गोलीबारी: गौरतलब हो कि शोपियां शहर के गगारन इलाके में संदिग्ध आतंकवादियों ने बिहारी मजदूरों पर अंधाधुंध गोलीबारी कर वहां से फरार हो गए. इस घटना में तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें जिला अस्पताल शोपियां में भर्ती कराया गया वहां इलाज करने के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए श्रीनगर अस्पताल में रेफर कर दिया है. फिलहाल तीनों मजदूरों की हालत स्थिर बताई जा रही है.