बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौलः बिजली के शॉर्ट-सर्किट से लगी आग, 14 परिवारों की 20 लाख की संपत्ति जलकर खाक - pakka makan

सुपौल के जदिया थाना क्षेत्र के बघेली गांव में शार्ट-सर्किट से आग लगने से एक दर्जन से अधिक परिवारों के मकान सहित लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गयी.

जला हुआ मकान
जला हुआ मकान

By

Published : Dec 19, 2020, 2:24 PM IST

सुपौल: जिले के जदिया थाना क्षेत्र के बघेली पंचायत के वार्ड नंबर-11 में बिजली के शॉर्ट-सर्किट से अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. वहीं जब तक फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया. तब तक आग ने रौद्र रूप ले लिया था. जिससे 14 परिवारों के पक्के मकान और टीनशेड में रखी सामग्री जलकर राख हो गयी.

20 लाख की संपत्ति का नुकसान
जानकारी के अनुसार दोपहर में अचानक आग लगी, जिससे तकरीबन 20 लाख का नुकसान हुआ है. आग लगने से कमरों में रखे फर्नीचर, अनाज, कपड़ा, जेवरात आदि सामग्री जलकर राख हो गई. घटना के समय कोई भी पुरुष सदस्य घर पर नहीं था.

वहीं सूचना पर मिनी दमकल व त्रिवेणीगंज से दमकल का वाहन पहुंचा और आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक 14 परिवार के लाखों की सामग्री जलकर राख हो चुकी थी. आग लगने की जानकारी मिलने के बाद राजस्व कर्मचारी तेजनारायण मंडल मौके पर पहुंचे और क्षति का आंकलन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details