बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल में ट्रक ने दरवाजे पर खेल रहे मासूम को रौंदा, मौत से आक्रोशित लोगों ने हाइवे जाम कर मुआवजे की मांग की

Supaul Road Accident सुपौल में ट्रक ने दरवाजा के सामने खेल रहे एक बालक को कुचल दिया. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एसएच 91 को जाम कर दिया. दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम समाप्त करवाया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 2, 2023, 10:58 PM IST

सुपौल: बिहार के सुपौल जिले के छातापुर थाना क्षेत्र में ट्रक ने दरवाजा के सामने खेल रहे एक बालक को रौंद दिया. हादसे में गंभीर रूप से जख्मी बालक को उपचार के लिए आनन-फानन में फारबिसगंज ले जाया जा रहा था. लेकिन जख्मी बालक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. गुरुवार शाम महद्दीपुर में एसएच 91 पर की घटना है.

ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़ाः मृत बालक की पहचान 10 वर्षीय मो रिजवान के रूप में की गयी. उधमपुर पंचायत वार्ड संख्या 13 निवासी मो शकील का पुत्र है. हादसे के बाद भाग रहे ट्रक को ग्रामीणों ने पीछा कर पकड़ लिया. जिसके बाद ट्रक चालक व सहचालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. बालक की मौत की जानकारी मिलते ही परिजन सहित ग्रामीण आक्रोशित हो गये. हाइवे को जाम कर आवागमन बाधित कर दिया. जाम के कारण हाइवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई.

सड़क जाम कर मुआवजे की मांगः हाइवे जाम होने की सूचना पर सीओ उपेंद्र, थानाध्यक्ष रामइकबाल पासवान दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम हटाने के प्रयास में जुट गये. परिजन सहित ग्रामीणों ने ट्रक व उसके चालक के विरुद्ध कार्रवाई करने व मृतक के परिजनों को समुचित मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. काफी देर बाद सीओ एवं थानाध्यक्ष के आश्वासन पर डेढ घंटे से लगे जाम को हटाया जा सका.

पुलिस-प्रशासन ध्यान नहीं दे रहीः इधर मृतक बालक के परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है. मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था. लोगों ने कहा कि इस हादसे के लिए ट्रक चालक पूरी तरह जिम्मेवार है. साइड लेने के लिए उसने दरवाजे पर खेल रहे बालक को रौंद दिया. पुलिस प्रशासन की लापरवाही के कारण छोटे-बड़े वाहनों का परिचालन यातायात नियम के विरुद्ध हो रहा है. लेकिन पुलिस प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देती है.

इसे भी पढ़ेंः Road Accident In Supaul: यात्रियों से भरी बस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में मारी ठोकर, एक की मौत.. 30 यात्री जख्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details