सुपौल:बिहार के सुपौल जिले (Crime In Supual) कीछातापुर थाना पुलिस ने कटहरा गांव में अपराधियों के चंगुल में फंसे राजस्थान निवासी 4 लोगों को मुक्त कराने में सफलता पायी (Supaul police rescued 4 Person of Rajasthan) है. चारों व्यक्तियों को अपराधियों के द्वारा मोबाइल पर दोस्ती का हवाला देकर गांव घूमने बुलाया गया था. सुपौल जिले के पुलिस को 4 राजस्थानी लोगों को बंधक बनाकर फिरौती मांगे जाने की शिकायत मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की है.
इसे भी पढ़ें : बांका में एएनएम की हत्या मामले में 24 घंटे के अंदर दो अपराधियों की गिरफ्तारी
दरअसल, दोस्ती के नाम पर बदमाशों ने 4 राजस्थानी लोगों को सुपौल अपने गांव बुलाया था. जिसके बाद कटहरा पहुंचे चारों को बंधक बनाकर (Rajasthani Persons Kidnapped in Supaul ) गाली गलौज व मारपीट की गई. फिर हथियार का भय दिखाकर रिश्तेदारों को फोन करने कर डेढ लाख रूपये फिरौती के रूप में मंगवाने की धमकी देने लगा. फिरौती नहीं देने की स्थिति में जान से मार देने की धमकी दी गई और सभी के पास से मोबाइल व बैग लूट लिये गये. इसी बीच परिजनों के द्वारा अपराधियों के खाते में एक लाख रूपये जमा भी करा दिया गया.
सुपौल जिले के पुलिस को राजस्थानी लोगों को बंधक बनाकर फिरौती मांगे जाने की शिकायत मिली. सूचना के बाद छातापुर थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और फिल्मी स्टाइल में ठिकाने की घेराबंदी कर छापेमारी की. जहां से राजस्थान निवासी चारों व्यक्ति को अपराधियों के चंगुल से मुक्त कराकर थाना लाया. जिसके बाद पीआर बांड भरवाकर 4 शख्स को उसके घर के लिए रवाना कर दिया गया.