बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चार राजस्थानी दोस्तों को घूमने के लिए बुलाया बिहार.. फिर मांगने लगा फिरौती, पुलिस ने ऐसे कराया मुक्त - etv bharat

बिहार के सुपौल के जिले से अपहरण का एक अजीबोगरीब मामला (Kidnapped 4 Rajasthani Youths In Supaul) सामने आया है. जहां बदमाशों ने दोस्ती के नाम पर 4 राजस्थानी लोगों को सुपौल अपने गांव बुलाकर बंधक बना लिया. जिसके बाद परिजनों से फिरौती की मांग करने लगा. पढ़ें पूरी खबर..

raw
raw

By

Published : Jan 9, 2022, 11:03 PM IST

सुपौल:बिहार के सुपौल जिले (Crime In Supual) कीछातापुर थाना पुलिस ने कटहरा गांव में अपराधियों के चंगुल में फंसे राजस्थान निवासी 4 लोगों को मुक्त कराने में सफलता पायी (Supaul police rescued 4 Person of Rajasthan) है. चारों व्यक्तियों को अपराधियों के द्वारा मोबाइल पर दोस्ती का हवाला देकर गांव घूमने बुलाया गया था. सुपौल जिले के पुलिस को 4 राजस्थानी लोगों को बंधक बनाकर फिरौती मांगे जाने की शिकायत मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की है.

इसे भी पढ़ें : बांका में एएनएम की हत्या मामले में 24 घंटे के अंदर दो अपराधियों की गिरफ्तारी

दरअसल, दोस्ती के नाम पर बदमाशों ने 4 राजस्थानी लोगों को सुपौल अपने गांव बुलाया था. जिसके बाद कटहरा पहुंचे चारों को बंधक बनाकर (Rajasthani Persons Kidnapped in Supaul ) गाली गलौज व मारपीट की गई. फिर हथियार का भय दिखाकर रिश्तेदारों को फोन करने कर डेढ लाख रूपये फिरौती के रूप में मंगवाने की धमकी देने लगा. फिरौती नहीं देने की स्थिति में जान से मार देने की धमकी दी गई और सभी के पास से मोबाइल व बैग लूट लिये गये. इसी बीच परिजनों के द्वारा अपराधियों के खाते में एक लाख रूपये जमा भी करा दिया गया.

सुपौल जिले के पुलिस को राजस्थानी लोगों को बंधक बनाकर फिरौती मांगे जाने की शिकायत मिली. सूचना के बाद छातापुर थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और फिल्मी स्टाइल में ठिकाने की घेराबंदी कर छापेमारी की. जहां से राजस्थान निवासी चारों व्यक्ति को अपराधियों के चंगुल से मुक्त कराकर थाना लाया. जिसके बाद पीआर बांड भरवाकर 4 शख्स को उसके घर के लिए रवाना कर दिया गया.

ये भी पढ़ें-आपराधिक वारदात की योजना बना रहे 8 बदमाशों को सीतामढ़ी पुलिस ने दबोचा

राजस्थान के नागौर जिला निवासी सोहनलाल ने बताया कि अजमेर में मजदूरी करने के दौरान सुपौल के कटहरा निवासी दीपक उर्फ मौ शौकत से दोस्ती हो गई थी. जिसके बाद मोबाइल पर लगातार बात होने लगी. जिससे दोस्ती और गहरी हो गई. वे अपने तीन अन्य साथी जोधपुर जिला निवासी श्रवण सिंह, भवर सिंह व बाबू सिंह के साथ तीन जनवरी को कमाख्या मंदिर असम आये हुए थे. इसी बीच दीपक उर्फ शौकत का फोन आया और गांव घूमने के लिए अपने घर बुलाने लगा. जिसके बाद वह दीपक के झांसे में आकर अपने तीन साथियों के कटहरा गांव आये. जहां उक्त घटना को अंजाम दिया गया.

ये भी पढ़ें-VIDEO: मुंगेर में चोरी के आरोप में युवक को बेहोश होने तक बेरहमी से पीटते रहे लोग

छातापुर थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन ने पूछने पर बताया कि एसपी के निर्देश पर कटहरा में छापेमारी कर चारों व्यक्तियों को अपराधियों के कब्जे से मुक्त करा लिया गया. चारों से पीआर बांड भरवाया गया और उसके घर के लिए रवाना कर दिया गया. सभी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details