बिहार

bihar

ETV Bharat / state

परीक्षा सेंटर बदलने की मांग करते हुए इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने जमकर काटा बवाल

सुपौल इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों का परीक्षा सेंटर करजाईन स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज बनाया गया है. जिसके बाद छात्र लगातार विरोध जता रहे हैं. पॉलिटेक्निक कॉलेज से पुराना विवाद को लेकर छात्रों ने वहां के शिक्षकों पर धमकी देने का आरोप लगाया है.

supaul
कॉलेज छात्रों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Dec 7, 2019, 6:17 AM IST

सुपौल: इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा सेंटर बदलने की मांग करते हुएसमाहरणालय का घेराव किया. बड़ी संख्या मेंसमाहरणालय गेट पर एकत्रित हुए छात्र-छात्राओं ने जमकर बवाल काटा. छात्राओं का कहना है कि परीक्षा सेंटर 40 किमी से अधिक की दूरी पर है. गुस्साए छात्र-छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, कई संगीन आरोप भी लगाये.

बता दें कि सुपौल इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों का परीक्षा सेंटर करजाईन स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाया गया है. सुपौल इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र पहले करजाईन के पॉलिटेक्निक कॉलेज में ही अपनी पढ़ाई कर रहे थे. जहां के शिक्षकों और यहां के छात्रों के बीच काफी पुराना विवाद रहा है.

विरोध प्रदर्शन करते इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र

सेंटर के शिक्षकों से है पुराने विवाद
छात्राओं का आरोप है कि परीक्षा के दौरान करजाईन पॉलिटेक्निक के शिक्षक पुराने विवाद को लेकर धमकी दी है. वहीं, आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने
समाहरणालय गेट पर हंगामा कर परीक्षा केन्द्र बदलने की मांग की. हंगामा कर रहे छात्र-छात्राओं ने बताया कि उनका सेंटर 40 किमी से अधिक दूरी पर नहीं होना चाहिए. जबकि 65 किलोमीटर की दूरी पर करजाईन में सेंटर दिया गया है. हंगामा की सूचना पाते ही सदर एसडीओ मो. कयूम अंसारी मौके पर पहुंचे. हालांकि, सदर एसडीओ के आश्वासन पर हंगामा कर रहे छात्र शांत हुए.

प्रदर्शन कर रहे छात्रों को समझाते सदर एसडीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details