सुपौल: जिले में कोरोना का टीकाकरण 16 जनवरी से प्रारंभ किया जाएगा. इसके लिये सभी तैयारी पूरी कर ली गयी हैं. इस बाबत मंगलवार को समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन की सफलता को लेकर जिले के सभी प्रखंडों में कोल्ड चेन की स्थापना हो चुकी है. कोरोना का वैक्सिनेशन तीन चरणों में किया जाएगा.
प्रथम चरण में 16 जनवरी से हेल्थ वर्करों को टीका लगाया जाएगा. जिनमें सरकारी और निजी क्षेत्र के कुल 09 हजार 613 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं. दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर को कोरोना का टीका दिया जाएगा. जबकि तीसरे चरण में 50 वर्ष से अधिक उम्र एवं किसी रोग से ग्रसित लोगों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना का टीका लगाया जाएगा.
लाभुकों को भेजा जाएगा मैसेज
जिला पदाधिकारी ने बताया की तीन चरणों के बाद भी टीकाकरण का कार्यक्रम निरंतर जारी रहेगा. प्रथम चरण के तहत जिन लोगों का टीकाकरण होगा, उनका डाटा स्वास्थ्य विभाग के साइट पर अपलोड कर दिया गया है. जिनके द्वारा लाभुकों को मैसेज भेजा जाएगा. मैसेज प्राप्त करने वाले लाभुक ही निर्धारित तिथि और समय पर वैक्सीनेशन सेंटर पर उपस्थित हो सकेंगे.
बड़ी खबर : पटना एयरपोर्ट के पायलट की हत्या, अपाधियों ने मारी 6 गोलियां
प्रथम चरण : 06 सेंटरों पर होगा वैक्सीनेशन
- प्रथम चरण के तहत 16 जनवरी को जिले के कुल 06 सेंटरों पर वैक्सrनेशन का कार्य संपन्न किया जाएगा.
- सदर अस्पताल, मरौना, निर्मली, बसंतपुर, पिपरा एवं सरायगढ़ में बनाए गए केंद्रों पर होगा टीकाकरण.
- इन सभी सेंटरों पर 05 सदस्यीय स्वास्थ्य कर्मियों की टीम मौजूद रहेगी.
- सेंटर पर तीन कमरों की व्यवस्था की गयी है.
- पहला आगंतुक लाभुकों का वेटिंग हॉल, दूसरा टीकाकरण एवं तीसरा ऑब्जर्वेशन कक्ष होगा.
- चिह्नित लाभुक अपना आइडी प्रूफ के साथ वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचेंगे.
- यहां उनका विवरण कंप्यूटर में फीड डाटा से मिलान की जाएगी.
- इसके बाद उन्हें दूसरे कमरे में कोरोना का टीका लगाया जाएगा.
- कोरोना टीका लगने के बाद उक्त व्यक्ति को तीसरे कक्ष में 30 मिनट तक रहना होगा.
- इस दौरान प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मी उन पर निगरानी रखेंगे.
- किसी भी तरह की समस्या होने पर उसका त्वरित निदान किया जाएगा.
- टीकाकरण कार्यक्रम का दो सेंटरों से वेबकास्टिंग भी की जाएगी.
- इनमें सदर अस्पताल सुपौल और बसंतपुर शामिल हैं.