सुपौल: जिलाधिकारी महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इसमें धूम्रपान मुक्त घोषणा समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों ने धूम्रपान मुक्त घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किया. वहीं डीएम ने सुपौल जिले को धूम्रपान और तंबाकू मुक्त बनाए रखने की अपील की.
सुपौल को राज्य के 18वां धूम्रपान मुक्त जिला घोषित किया गया
इस मौके पर सीड्स के कार्यपालक निदेशक दीपक मिश्रा ने बताया कि राज्य के सभी 38 जिलों में तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम कराया गया. इसके साथ ही कोटपा की विभिन्न धाराओं के अनुपालन की स्थिति जानने के लिए स्वतंत्र एजेंसी से सर्वेक्षण कराया गया. इसमें सुपौल को राज्य के 18वां धूम्रपान मुक्त जिला घोषित किया गया. जिले में कोटपा की धारा 04 का 98.1 प्रतिशत अनुपालन किया गया. इस सर्वेक्षण में तय मानकों के आधार पर सुपौल सहित राज्य के 06 जिलों को धूम्रपान मुक्त जिला घोषित करने का निर्णय लिया गया.