सुपौल: जिले के करजाईन के पास के पॉलिटेक्निक कॉलेज में बीटेक परीक्षा केंद्र बनाए जाने को लेकर छात्रों ने नाराजगी जताई. इसके विरोध में शुक्रवार को एनएच 106 को घंटों जाम कर प्रदर्शन किया. जिससे आवागमन बाधित रहा. आवागमन बाधित होने से इसका खामियाजा आने-जाने वाले लोगों को भुगतना पड़ा.
पॉलिटेक्निक कॉलेज में बीटेक परीक्षा केंद्र बनाये जाने पर छात्रों का फूटा गुस्सा, सड़क जाम कर किया प्रदर्शन - Polytechnic College
जाम की सूचना पाकर करजाईन थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष नागेंद्र सिंह जाम स्थल पर पहुंचे. साथ ही प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं से मिलकर उनकी समस्याओं को समझ कर सभी छात्र-छात्राओं को आश्वासन दिया और 01 घंटे से लगे जाम को खुलवाया.
पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों ने किया प्रदर्शन
प्रदर्शनकारी छात्रों ने बताया कि आगामी 04 दिसंबर से कॉलेज में बीटेक परीक्षा का सेंटर बनाया जाएगा. इसके चलते कॉलेज में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन से वंचित होना पड़ेगा. जिस कारण उन लोगों का कोर्स भी पूरा नहीं हो पाएगा. छात्रों की परीक्षा आगामी 21 दिसंबर से आयोजित होने वाली है. ऐसी परिस्थिति में कॉलेज के तरफ से सभी छात्र-छात्राओं को अन्यत्र जगहों पर रहने का निर्देश दिया गया है. इसी को लेकर पॉलिटेक्निक के छात्र 04 दिसंबर से होने वाले बीटेक परीक्षा का सेंटर को किसी अन्यत्र जगह करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है. छात्रों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी, धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा.
छात्रों ने किया सड़क जाम
वहीं, जाम की सूचना पाकर करजाईन थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष नागेंद्र सिंह जाम स्थल पर पहुंचे. साथ ही प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं से मिलकर उनकी समस्याओं को समझ कर सभी छात्र-छात्राओं को आश्वासन दिया और 01 घंटे से लगे जाम को हटवाया. छात्र-छात्राओं के साथ होने वाली समस्या को पॉलिटेक्निक के प्राध्यापक ने भी सही ठहराया.