सुपौल: जिले में गुरुवार को दसवीं के छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. छात्र छात्रवृत्ति, पोशाक और साईकिल राशि की मांग को लेकर सड़क जाम कर रहे थे. सुपौल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के दर्जनों छात्रों ने सड़क पर उतर कर विद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया.
आक्रोशित छात्रों ने जिला मुख्यालय के सबसे व्यस्त मार्ग लोहिया नगर चौक को बांस-बल्ला लगाकर बाधित कर दिया. आक्रोशित छात्र इतने उग्र थे कि उन्होंने पैदल चल रहे लोगों और एम्बुलेंस को भी जाने नहीं दिया.
पुलिस ने किया साईकिल जब्त 2 घंटे तक रहा रोड जाम
जाम के कारण लोहिया नगर चौक पर आवागमन घंटों बाधित था. जाम की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शन रोकने का प्रयास किया. सदर एसडीओ मो. कयूम अंसारी ने आक्रोशित छात्रों को समझाने बुझाने का काफी प्रयास किया. लेकिन, प्रदर्शनकारी छात्र जाम स्थल पर अपने मांगों को लेकर डटे रहे.
पुलिस ने किया लाठीचार्ज
इसके बाद एसडीएम ने सदर थाना से पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मंगवाया. स्थिति बिगड़ते देख एसडीएम ने हाथों में लाठी ली और भीड़ को तितर-बितर करने लगे. देखते ही देखते दर्जनों पुलिस प्रदर्शनकारी छात्रों पर टूट पड़े. पुलिस ने छात्रों पर जमकर लाठियां बरसाई. जिससे दर्जनों छात्र चोटिल हुए.
SDM ने कही कार्रवाई की बात
एसडीएम के निर्देश पर छात्रों की करीब 60-70 साईकिल को जब्त किया गया है. तकरीबन 2 घंटे के बाद जाम हटा. प्रदर्शनकारी छात्रों ने विद्यालय के प्राचार्य पर आरोप लगाते हुए कहा कि कई माह से उनलोगों को छात्रवृति राशि नहीं दी जा रही है. इसलिए वह प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, एसडीएम ने कहना है कि विधि व्यवस्था को तोड़ने का अधिकार किसी को नहीं है. प्रदर्शनकारी छात्रों पर निश्चित तौर से प्राथमिकी दर्ज कराई जायेगी.