सुपौल:जण-गन-मन यात्रा के तहत सीपीआई नेता कन्हैया कुमार बुधवार को सुपौल पहुंचे. जहां उनके काफिले पर हमला हुआ. सदर थाना के मलिक चौक पर उचक्कों ने काफिले पर पथराव किया. इस दौरान काफिले में शामिल 2 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. साथ ही 2 गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त होने की सूचना है.
सुपौल: कन्हैया कुमार के काफिले पर हमला, 2 गाड़ियां क्षतिग्रस्त
कन्हैया कुमार बुधवार को सुपौल पहुंचे. जहां उनके काफिले पर हमला हुआ. इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
जानकारी के अनुसार किशनपुर के नेमनमा से लौटने के दौरान ये हमला हुआ. इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया है, जिनसे पूछताछ जारी है. दरअसल, सीपीआई नेता कन्हैया कुमार नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पूरे बिहार में यात्रा कर रहे हैं.
झंझारपुर में भी दिखाया गया काला बिल्ला
बता दें कि झंझारपुर में भी सीपीआई नेता कन्हैया कुमार का विरोध हुआ था. यहां करणी सेना के लोगों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया और कन्हैया कुमार के खिलाफ नारेबाजी भी की. आक्रोशित लोगों ने कहा कि कन्हैया टुकड़े-टुकड़े गैंग से हैं, जो देश को बांटना चाहते हैं.